चौगाईं सीएचसी का रिजनल डिप्टी डायरेक्टर ने किया निरीक्षण, जताया संतोष

चौगाईं सीएचसी का रिजनल डिप्टी डायरेक्टर ने किया निरीक्षण, जताया संतोष

केटी न्यूज/चौगाईं

चौगाईं सीएचसी का बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अखिलेश कुमार के नेतृत्व में पटना से आई चार सदस्ययी टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने इस अस्पताल की साफ सफाई, मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं, चिकित्सकों तथा स्वास्थ्यकर्मियों की मौजूदगी, उपलब्ध दवाईयों तथा अन्य संसाधनों की स्थिति, ओपीडी आदि की सूक्ष्मता से पड़ताल की तथा संतोष जताया।

निरीक्षण के दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. मितेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रांतीय टीम के सामने इस 30 बेड वाले अस्पताल में डॉक्टरों तथा अन्य कर्मियों की कमी बताई। जिस पर उप निदेशक ने इसे पूरा करने का आश्वासन दिया। डॉ मितेन्द्र ने उनसे बताया कि इस अस्पताल में चौगाईं के अलावे केसठ, डुमरांव व नावानगर के सीमावर्तीवर्ती इलाकों के करीब एक लाख से अधिक की आबादी जुड़ी है।

हर दिन सैकड़ो मरीज इलाज कराने आते है। लेकिन, डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही उप निदेशक ने शीघ्र अस्पताल के उपरी तल्ले का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण पूरा कराने का निर्देश दिया। बता दें कि हाल ही में नव निर्मित अस्पताल भवन के ग्राउंड फ्लोर पर ही इस अस्पताल का संचालन शुरू किया गया है। जबकि उपरी तल्ले का निर्माण कार्य चल रहा है।

उप निदेशक ने निर्माण कार्य को जल्दी पूरा कराने तथा पूरे भवन में अस्पताल का संचालन कराने को कहा। ताकी, इलाज कराने आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उप निदेशक के जांच के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी के अलावे सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।