सावधान: सख्त हुई प्रभारी डीएम का दो टूक ... 31 मार्च तक नहीं जमा हुआ लगान तो रैयतों पर जारी होगा नीलाम पत्र, कार्रवाई तय
प्रभारी डीएम सह एडीएम कुमारी अनुपम सिंह ने राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों को दिनांक 31 मार्च तक लगान नहीं जमा करने वाले रैयतों पर नीलाम पत्र दायर कर कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया।

- प्रभारी डीएम सह एडीएम ने जिले में राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा
- चौसा, सिमरी, बक्सर, चक्की, चौगाईं व डुमरांव के सीओ को शो-कॉज जारी
केटी न्यूज/बक्सर
प्रभारी डीएम सह एडीएम कुमारी अनुपम सिंह ने राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों को दिनांक 31 मार्च तक लगान नहीं जमा करने वाले रैयतों पर नीलाम पत्र दायर कर कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि फरवरी माह में विभाग की समीक्षा में पाया गया कि विगत माह के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप संबंधित सीओ द्वारा कार्य नहीं किया गया है, जो खेद का विषय है। सभी अंचल अधिकारी को निदेश दिया गया कि विगत माह में दिये गये लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु राजस्व संबंधी प्राथमिकता वाले कार्यों को ससमय पूर्ण करते हुए रैंकिंग में प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने चौसा, सिमरी, बक्सर, चक्की, चौगाई व डुमरांव का रैंकिंग काफी खराब रहने के कारण स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया।
अभियान बसेरा 2 के तहत अंचलवार नावानगर 336, डुमरांव में 218, सिमरी में 392, बक्सर में 343 एवं इटाढ़ी में 358 भूमिहीन सर्वेक्षित परिवारों को नॉट फॉर अलॉटमेंट दर्शाया गया है, जो संदेहास्पद प्रतीत होता है। भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बक्सर एवं डुमराँव को निदेशित किया जाता है कि अपने अपने क्षेत्र अन्तर्गत संबंधित अंचल में भौतिक रूप से जाँच कर एक सप्ताह के अन्दर प्रतिवेदन समर्पित करेंगे कि किन-किन कर्मचारियों के द्वारा यह कृत्य किया गया है।
यदि जाँच के क्रम में पाया जाता है कि जान-बुझकर भूमिहीन सर्वेक्षित परिवारों को नॉट फॉर अलॉटमेंट दर्शाया गया है, तो अनुशासनिक कार्रवाई का प्रस्ताव समर्पित करेंगे। बैठक में उपस्थित सभी अंचल अधिकारियों को निदेशित किया गया कि अपने स्तर से भी नॉट फॉर अलॉटमेंट दर्शाया गये भूमिहीन सर्वेक्षित परिवारों की जाँच कर संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई का प्रस्ताव अनुशंसा के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
दाखिल-खारिज गत बैठक में सभी अंचल अधिकारी को निदेशित किया गया था कि 75 दिनों से ज्यादा वाले लंबित सभी मामलों का निष्पादन एक सप्ताह के अन्दर सुनिश्चित करेंगे। भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बक्सर एवं डुमरांव को निदेश दिया गया कि अगले माह के 05वीं तारीख तक 75 दिनों से ज्यादा वाले लंबित सभी मामलों का समीक्षा करते हुए निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अंचल बक्सर में 46, डुमराँव में 42, ब्रह्मपुर में 27, चौसा में 26, इटाढ़ी में 15, सिमरी में 13, नावानगर में 10 एवं चौगाई में 8 मामलें 75 दिनों से अधिक के अभी भी लंबित है। सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को निदेशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर लंबित मामलें को शून्य कर प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।