सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे डुमरांव राज परिवार के महाराज व युवराज

डुमरांव राज परिवार के महाराज चंद्रविजय सिंह व युवराज शिवांग विजय सिंह सोमवार की रात एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए, हालांकि उनकी लग्जरी वाहन क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना एनएच 922 पर भोजपुर जिले के बिहिया चौरास्ता के पास की है। इस मामले में शिवांग विजय सिंह ने बिहिया थाने में उक्त ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।

सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे डुमरांव राज परिवार के महाराज व युवराज

- पटना से लौटने के दौरान एनएच 922 पर बिहिया चौरास्ता पर ट्रक ने मारी थी टोयटा हाईलक्स वाहन में टक्कर

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव राज परिवार के महाराज चंद्रविजय सिंह व युवराज शिवांग विजय सिंह सोमवार की रात एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए, हालांकि उनकी लग्जरी वाहन क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना एनएच 922 पर भोजपुर जिले के बिहिया चौरास्ता के पास की है। इस मामले में शिवांग विजय सिंह ने बिहिया थाने में उक्त ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।

  मिली जानकारी के अनुसार राज परिवार के चंद्रविजय सिंह व शिवांग विजय सिंह अपनी टोयटा हाईलक्स गाड़ी पर सवार हो पटना से सड़क मार्ग से अपने घर भोजपुर कोठी आ रहे थे। जैसे ही वे लोग बिहिया चौरास्ता के पास पहुंचे कि एक ट्रक ने उनके लग्जरी वाहन में सामने से टक्कर मार दिया। हालांकि, इस दुर्घटना में महाराज चंद्रविजय सिंह व शिवांग विजय सिंह बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके लग्जरी वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। 

इस संबंध में शिवांग विजय सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं लगी है, लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मामले में बिहिया थाने में लिखित शिकायत दी गई है। वही, घटना की जानकारी मिलते ही भोजपुर कोठी पर हाल चाल जानने वाले शुभचिंतकों की पूरे दिन भीड़ लगी रही।