दसियांव के लिटिल स्टार आर्यन बाबू को मिला बेस्ट चाइल्ड सिंगर अवार्ड

दसियांव के लिटिल स्टार आर्यन बाबू को मिला बेस्ट चाइल्ड सिंगर अवार्ड

दसियांव के लिटिल स्टार आर्यन बाबू को मिला बेस्ट चाइल्ड सिंगर अवार्ड 

केटी न्यूज/केसठ

प्रखंड क्षेत्र के आरडीपी पब्लिक स्कूल के चतुर्थ वर्ग के छात्र व नन्हें अभिनेता सह गायक लिटिल स्टार आर्यन बाबू को भोजपुरी ग्रीन सितारा एल्बम में आवार्ड में बेस्ट चाइल्ड सिंगर का अवार्ड मिला है। इस आवार्ड को पा आर्यन ने भोजपुरी गायकी जगत में एक अलग इतिहास बनाया है। ज्ञात हो कि आर्यन बाबू को इससे पहले सरस सलिल के द्वारा और

भोजपुरी सिनेमा के द्वारा बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवार्ड मिल चुका है। लेकिन इस बार ग्रीन सिनेमा के वार्ड के संयोजक विजय कुमार पांडेय के द्वारा पहली बार एल्बम अवार्ड शो का आयोजन बाबा विश्वनाथ की धरती वाराणसी में किया गया था। जिसमें भोजपुरी जगत के हर कलाकारों को और टेक्नीशियन को बेहतर कार्य करने के

लिए सम्मानित किया गया। आयोजन में भोजपुरी के जाने-माने प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार का भरपूर सहयोग रहा। वही मंच का संचालन सनी कुमार, सानिया पांडेय के द्वारा किया गया। मंच की अध्यक्षता विजय कुमार पांडेय ने किया गया। इस अवॉर्ड शो में दर्जनों सेलिब्रिटी के द्वारा स्टेज शो किया गया जिसमें आर्यन बाबू ने

अपने गीत हारमोनियम पर लिटिल एक्ट्रेस स्वस्तिका राय के साथ डांस कर पूरी महफिल को लूट लिया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले आर्यन बाबू को हर क्षेत्र से बधाई मिल रही है। बता दें कि अभी तक आर्यन बाबू 18 फिल्मों में काम चुके है। मौके पर भोजपुरी जगत से सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, राइटर प्यारे लाल,

कवि आशुतोष तिवारी, रत्नेश, बक्सर जिला अधिकारी अंशुल अग्रवाल, एसपी मनीष कुमार, प्रोड्यूसर वेद तिवारी, लोकेश मिश्र, निशा उपाध्याय, विकास पांडेय, मिथिलेश पांडेय, अजय भूषण, काजू पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।