बिजली करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव में गुरुवार को एक युवक की मौत बिजली करंट की चपेट में आने से हो गई। मृतक की पहचान गांव के 35 वर्षीय मुन्ना पंडित के रूप में हुई है, जो अपने खेत में काम कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेत के पास लगे एक बिजली पोल में अचानक करंट प्रवाहित हो गया।

बिजली करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

केटी न्यूज/नावानगर

स्थानीय थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव में गुरुवार को एक युवक की मौत बिजली करंट की चपेट में आने से हो गई। मृतक की पहचान गांव के 35 वर्षीय मुन्ना पंडित के रूप में हुई है, जो अपने खेत में काम कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेत के पास लगे एक बिजली पोल में अचानक करंट प्रवाहित हो गया।

मुन्ना पंडित पोल के संपर्क में आ गया, जिससे वह झुलस गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति बंद कराई और उसे इलाज के लिए तत्काल नावानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही नावानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि युवक की मौत बिजली करंट लगने से हुई है।