क्रिकेट खेलने जा रहा युवक सड़क दुर्घटना में जख्मी
केसठ सन विजन स्कूल के समीप एक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार हो चार युवक क्रिकेट खेलने जा रहे थे, लेकिन टेम्पु से टकरा जाने के कारण उनकी बाइक असंतुलित हो गई। इस घटना में एक युवक जख्मी हो गया।
क्रिकेट खेलने जा रहा युवक सड़क दुर्घटना में जख्मी
केटी न्यूज/केसठ
केसठ सन विजन स्कूल के समीप एक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार हो चार युवक क्रिकेट खेलने जा रहे थे, लेकिन टेम्पु से टकरा जाने के कारण उनकी बाइक असंतुलित हो गई। इस घटना में एक युवक जख्मी हो गया।
जानकारी के अनुसार, वासुदेवा गांव निवासी हरेराम सिंह के 20 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार अपने मित्रों के साथ बाइक पर सवार होकर नचाप क्रिकेट मैच खेलने जा रहे थे। इस दौरान, केसठ में टेम्पु से उसके पैर में लग गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने घायल युवक को केसठ पीएचसी में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने ईलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया।