गजब: पांच साल में एक वर्ष बढ़ी संतोष निराला की उम्र
सुनने में अटपटा लगेगा। परंतु वकालत की डिग्री रखने वाले संतोष निराला के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है कि पिछले पांच साल में उनकी उम्र मात्र एक वर्ष बढ़ी है। या यूं कहा जा सकता है कि चुनाव हारने क बाद उनकी उम्र थम सी गई थी।
 
                                - कभी 1988 में तो कभी 1978 में किया मैट्रिक की परीक्षा पास
- हर शपथपत्र में अलग-अलग दी अपनी विवरणी
केटी न्यूज/बक्सर
सुनने में अटपटा लगेगा। परंतु वकालत की डिग्री रखने वाले संतोष निराला के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है कि पिछले पांच साल में उनकी उम्र मात्र एक वर्ष बढ़ी है। या यूं कहा जा सकता है कि चुनाव हारने क बाद उनकी उम्र थम सी गई थी। यह हम अपनी मर्जी से नहीं कर रहे है बल्कि उन्होंने अपने शपथ पत्र में जो दिया है। उसी आधार पर कह रहे है। 2020 में दिए शपथ पत्र में उन्होंने अपनी आयु के कॉलम में 49 वर्ष लिखा है।

वहीं 2025 के शपथ पत्र में 50 वर्ष लिखा है। राजपुर विधानसभा से लंबे समय से राजनीति करने वाले संतोष निराला ने वर्ष 2010 में चुनाव आयोग को दिए हलफनामा में अपनी आयु-39 वर्ष लिखी है। 2015 में 44 वर्ष लिखा है। वर्ष 2020 में 49 वर्ष, तो वहीं 2025 में 50 वर्ष लिखा है।
मैट्रिक की परीक्षा : वर्ष 2015 में दिए हलफनामा के शैक्षणिक योग्यता के कॉलम में बिहार के सरकार के पूर्व मंत्री संतोष निराला ने उच्च विद्यालय पुलिया से मैट्रिक सन 1988 लिखा है। एएन कॉलेज पटना से बीए स्नातक सन 1994 लिखा है। वहीं 2020 व 2025 में दिए हलफनामा में शैक्षणिक अर्हता कॉलम में उच्च विद्यालय पुलिया से मैट्रिक सन 1978, एएन कॉलेज पटना से बीए सन-1994 भरा है। हर हलफनामा में अपनी बारे में अलग-अलग जानकारी दें रहे है।
 
                             
                             Keshav Times
                                    Keshav Times                                 
                             
                             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
            
 
    
 
    
 
    
 
    
