अमेरिका के कृत्य पर भारत ऐक्शन ले - डॉ. मनोज

बक्सर जिला कांग्रेस कमेटि के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय के नेतृत्व में शुक्रवार को बक्सर नहर सिंडिकेट के पास अमेरिका से अप्रवासी भारतीयों को कैदियों की तरह वापस करने के विरोध में देश के प्रधानमंत्री के इस्तीफा दो के नारे के साथ विरोध मार्च निकाल जोरदार प्रदर्शन किया गया।

अमेरिका के कृत्य पर भारत ऐक्शन ले - डॉ. मनोज

- ट्रंप से डर रहे है प्रधानमंत्री, भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार पर पीएम की चुप्पी निंदनीय

केटी न्यूज/बक्सर 

बक्सर जिला कांग्रेस कमेटि के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय के नेतृत्व में शुक्रवार को बक्सर नहर सिंडिकेट के पास अमेरिका से अप्रवासी भारतीयों को कैदियों की तरह वापस करने के विरोध में देश के प्रधानमंत्री के इस्तीफा दो के नारे के साथ विरोध मार्च निकाल जोरदार प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. पांडेय ने कहा कि यह अवमानिय कृत्य है कि भारत सरकार एक शब्द भी अमेरिका के विरुद्ध नहीं बोला। हमारे प्रवासी भारतीयों को कैदी की तरह बेड़ियो में बांधकर क्यों भेजा गया। सरकार ने जिस प्रकार से अमेरिका द्वारा किए गए कृत्य पर एक शब्द नहीं बोला उसे पूरा देश शर्मसार हो रहा है। डॉ. पांडेय ने कहा कि 56 इंची की छाती अमेरिका के आगे 13 इंच तक सिकुड़ कर आ गई हैं।

डॉ. पांडेय ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि विदेश मंत्री का बयान कल संसद में आया कि इसी तरह से लाया जाता है, यह निंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि विदेशमंत्री ने अप्रवासी भारतीयों को अपमानित किया है।इस मौके पर कुमकुम देवी, बब्बन सेठ, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय,

अभय मिश्र, रोहित उपाध्याय, बबन तुरहा, त्रियोगी नारायण मिश्र, रघुनाथ तिवारी, उपेंद्र कुमार, अजय यादव, अशोक लाल सहित सैकड़ो लोगों ने नरेंद्र मोदी और भारत सरकार के विदेशमंत्री का विरोध जताया।