सड़क पर ऑटो पलटने एक की मौत चालक समेत चार घायल

चौसा- बक्सर मार्ग पर मुफस्सिल थाना के यादव मोड़ व बारामोड के बीच सनबीम स्कूल के पास एक तेज गति ऑटो के सामने अचानक से दो कुत्ते झगड़ते पहिये के नीचे आ गए। जहा ऑटो चालक द्वारा ब्रेक लगाने के बाद ऑटो सड़क पर पलट गई। इस घटना में सवार एक युवक की मौत हो गई। वही, चालक समेत चार महिलाए गंभीर रूप से घायल हो गए। ऑटो में बच्चों समेत दस लोग सवार थे।

सड़क पर ऑटो पलटने एक की मौत चालक समेत चार घायल

केटी न्यूज/बक्सर    

चौसा- बक्सर मार्ग पर मुफस्सिल थाना के यादव मोड़ व बारामोड के बीच सनबीम स्कूल के पास एक तेज गति ऑटो के सामने अचानक से दो कुत्ते झगड़ते पहिये के नीचे आ गए। जहा ऑटो चालक द्वारा ब्रेक लगाने के बाद ऑटो सड़क पर पलट गई। इस घटना में सवार एक युवक की मौत हो गई। वही, चालक समेत चार महिलाए गंभीर रूप से घायल हो गए। ऑटो में बच्चों समेत दस लोग सवार थे।

मिली जानकारी के अनुसार विक्रमगंज नोखा निवासी ललन कुमार  का परिवार किसी बच्चे का बाल मुड़वाने की मन्नत को लेकर ऑटो से बक्सर आ रहा था। इसी बीच चौसा में सनबीम स्कूल के पास अचानक से सड़क पर कुत्ते आने से ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ गया। और वह सड़क पर पलट गया। जिसमें सवार 32 वर्षीय रविशंकर, 35 वर्षीय गुड़िया देवी, 55 वर्षीय दुफा देवी, 12 वर्षीय निधि कुमारी,40 वर्षीय कस्तूरना देवी व चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय ग्रामीणों ने पलटी ऑटो को सीधा कर सभी घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद तीन रविशंकर, दुफा देवी व निधि कुमारी की हालत गम्भीर होने पर सदर अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान सदर अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते मे रविशंकर की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मुफ़स्सिल थाने को दी गई। जहा पुलिस अस्पताल पहुंच कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया गया।