द एमिटी स्कूल ने 12 टॉपर्स छात्रों को मिला 50 फीसदी फीस स्कॉलरशिप सर्टिफिकेट

सोनवर्षा के द एमिटी स्कूल में बुधवार को स्कूल की सह-संस्थापक स्व. निजू सिंह की छठी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर अमरेंद्र राजेश व पूरे स्कूल परिवार ने स्व. निजू सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

द एमिटी स्कूल ने 12 टॉपर्स छात्रों को मिला 50 फीसदी फीस स्कॉलरशिप सर्टिफिकेट

-- स्कूल के सह संस्थापक स्व. निजू सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित

-- हॉफ ईयरली परीक्षा में एलकेजी से कक्षा 10वीं तक के 12 टॉपर्स छात्रों को मिला लाभ

-- हरेंद्र सिंह-शांति सिंह फ्री एजुकेशन स्कीम फॉर ऑर्फ़न” के तहत 6 अनाथ छात्रों की पूरी फीस हुआ माफ

केटी न्यूज/नावानगर 

सोनवर्षा के द एमिटी स्कूल में बुधवार को स्कूल की सह-संस्थापक स्व. निजू सिंह की छठी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर अमरेंद्र राजेश व पूरे स्कूल परिवार ने स्व. निजू सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में संस्कृति, समाज व सरोकार संस्था की ओर से भी स्व. निजू सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डायरेक्टर अमरेंद्र राजेश ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने सितंबर माह में आयोजित हॉफ ईयरली परीक्षा में एलकेजी से कक्षा 10वीं तक के 12 टॉपर्स छात्रों को “निजू सिंह फ्री एजुकेशन स्कीम फॉर टॉपर्स 2025-26” के तहत 50 फीसदी फीस माफी का लाभ देते हुए स्कॉलरशिप सर्टिफिकेट प्रदान किया। यह सुविधा अक्टूबर 2025 से मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी।

इसके साथ ही उन्होंने “हरेंद्र सिंह-शांति सिंह फ्री एजुकेशन स्कीम फॉर ऑर्फ़न” के तहत 6 अनाथ छात्रों की पूरी फीस माफ कर उनके हाथों में स्कॉलरशिप सर्टिफिकेट भी सौंपा। श्रद्धांजलि भाषण के दौरान अमरेंद्र राजेश भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि स्व. निजू सिंह का जीवन शिक्षा, संस्कार और समाजसेवा को समर्पित था। द एमिटी स्कूल का निरंतर विकास उनके सपनों को साकार करने की दिशा में एक कदम है।