महापरीक्षा का हुआ आयोजन, नवसाक्षरों में दिखा उत्साह

महापरीक्षा का हुआ आयोजन, नवसाक्षरों में दिखा उत्साह

केटी न्यूज। डुमरांव ( बक्सर ) 

डुमरांव के कन्या मध्य विद्यालय में रविवार को महापरीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में बड़ी तादाद में नवसाक्षरो ने भाग लिया। परीक्षा के दौरान नवसाक्षरों में उत्साह देखा गया। इसका आयोजन बुनियादी शिक्षा के तहत हुआ था। जिसमें शिक्षा सेवकों अख्तर हुसैन, आसमा परवीन, फरहत नाज, फैज इमाम, इशरत खातून, निशात अफजा बेगम, अफसाना खातून, रेशमी प्रवीण और अलाउद्दीन ने नवसाक्षरों को प्रेरित कर उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया। परीक्षा के दौरान डुमरांव बीईओ सुरेश प्रसाद, बीआरपी अशोक कुमार सिंह व केआरपी निर्मला कुमारी आदि ने निरीक्षण किया और परीक्षा को संतोषजनक बताया।

आयोजन को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक कमलेश सिंह भस्माकर दुबे शिक्षक बबलू आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गौरतलब है कि निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए बुनियादी शिक्षा के तहत अभियान चलाया जा रहा है। महापरीक्षा में पास होने के बाद नवसाक्षरो को साक्षर होने का प्रमाण पत्र मिलता है।