डुमरांव की जनता से मिल रहे प्यार दुलार से अभिभूत हूं - राहुल सिंह

वहीं, जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि वे डुमरांव की जनता से मिल रहे प्यार व दुलार से अभिभूत है। उन्होंने कहा कि मैं यहां सिर्फ चुनाव लड़ने ही नहीं आया हूं, बल्कि खूंटा गाड़ यही रहूंगा। राहुल ने कहा कि इस बार डुमरांव की जनता उन्हें भरपूर आशीर्वाद दे रही है। उन्होंने कहा कि पिछले विधायक के कार्यकाल को देख डुमरांव की जनता को यह विश्वास हो गया है कि एनडीए के नेतृत्व में ही डुमरांव का असली विकास होगा।

डुमरांव की जनता से मिल रहे प्यार दुलार से अभिभूत हूं - राहुल सिंह

केटी न्यूज/डुमरांव

वहीं, जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि वे डुमरांव की जनता से मिल रहे प्यार व दुलार से अभिभूत है। उन्होंने कहा कि मैं यहां सिर्फ चुनाव लड़ने ही नहीं आया हूं, बल्कि खूंटा गाड़ यही रहूंगा।  राहुल ने कहा कि इस बार डुमरांव की जनता उन्हें भरपूर आशीर्वाद दे रही है। उन्होंने कहा कि पिछले विधायक के कार्यकाल को देख डुमरांव की जनता को यह विश्वास हो गया है कि एनडीए के नेतृत्व में ही डुमरांव का असली विकास होगा। 

जदयू प्रत्याशी ने निवर्तमान विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपने रिपोर्ट कार्ड में डुमरांव विस क्षेत्र के 114 सड़कों की स्वीकृति दिलाने का दावा करते है। स्टेशन रोड के निर्माण का दावा करते हुए सड़क पर खड़े हो तस्वीर भी खिचवाएं है, लेकिन यहां के परिवहन की लाईफ लाइन माने जाने वाली स्टेशन रोड की सड़क आज जानलेवा बनी हुई है। इस सड़क पर इतने गड्ढे है कि पता ही नहीं चलता है कि यहां सड़क में गड्ढा है कि गड्ढें में सड़क। 

उन्होंने कहा कि हर दिन इस पथ पर जूझने वाली डुमरांव की जनता इस बार बड़बोले विधायक को सबक सीखा उन्हें दुबारा जगदीशपुर भेजेगी। राहुल ने कहा कि मै बचपन में डुमरांव में रहा हूं और अब तो आजीवन डुमरांव का बनकर रहना चाहता हूं। रविवार को भी जदयू प्रत्याशी ने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का भ्रमण कर लोगों से आशीर्वाद मांगा।