नगर निकाय चुनाव: नामांकन के पांचवे दिन खुला चेयरमैन प्रत्याशी का खाता, कुल 79 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

नगर निकाय चुनाव: नामांकन के पांचवे दिन खुला चेयरमैन प्रत्याशी का खाता, कुल 79 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

- चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, बैरेंकेटिंग पर मुश्तैद रहे पुलिस के जवान

- जैसे जैसे नामांकन आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे बढ़ रही है प्रत्याशियों की संख्या

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव नगर परिषद चुनाव के नामांकन में आखिरकार चेयरमैन पद के प्रत्याशियों का खाता खुल गया। नामांकन के पांचवे दिन सोमवार को चेयरमैन पद का खाता खुला। जानकारी के अनुसार चेयरमैन के छह तथा वाइस चेयरमैन के 4 और पार्षद पद के लिए 69 उम्मीद्वारों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। बता दें कि इसके पहले चार दिनों तक मुख्य पार्षद पद के एक भी प्रत्याशी नामजदगी का पर्चा नहीं भरे थे।

सोमवार को चेयरमैन पद के लिए डुमरांव के गडेरी टोला निवासी तरुन्नुम प्रवीन, नथुनी के बाग निवासी रईसा खातून, मच्छरहट्टा गली निवासी अंजू शर्मा, पुराना भोजपुर की रेखा देवी, रामलगन कहार की गली निवासी इशरत खातून और तूफानी साई की गली निवासी रूबी बानो ने अपना-अपना नामांकन फार्म दाखिल किया है। जबकि उपचेयरमैन के लिए डुमरांव के टेढ़ी बाजार निवासी मोहम्मद सद्दाम हुसैन, पुराना भोजपुर के नंदजी चौधरी, ईश्वर सिंह की गली निवासी मोहम्मद नईम मंसूरी और पुराना भोजपुर निवासी हरि शाह ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

बता दें कि डुमरांव नगर परिषद में मुख्य पार्षद पद अति पिछड़ा महिला तथा उप मुख्य पार्षद का पद अतिपिछड़ा अन्य के लिए रिजर्व है। उसी तरह नप क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से वार्ड पार्षद पद के 69 कैंडिडेटों ने अपना पर्चा दाखिल किया। पूरे दिन नामांकन को लेकर अनुमंडल परिसर में गहमागहमी का माहौल बना रहा।

नामांकन के लिए प्रशासन उम्मीद्वार के साथ प्रस्तावक और एक समर्थक को ही अंदर जाने दे रहा था। अनुमंडल कार्यालय में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। दंडाधिकारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ ही तीसरी आंख से कड़ी निगरानी की जा रही थी। जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल के जवान तैनात किये गये थे। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम कुमार पंकज ने बताया कि कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। गड़बड़ी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि नामांकन क पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जा रही है। ताकी प्रत्याशी भेदभाव का आरोप नहीं लगा सकें।

संघर्ष के बाद तरन्नुम को मिला था नो ड्यूज

सोमवार को चेयरमैन पद के लिए नामांकन फार्म भरने वाली गड़ेरी टोला की तरन्नुम प्रवीन को संघर्ष के बाद नगर परिषद कार्यालय से नो ड्यूज मिला था। बता दें कि तरन्नुम के पति मिंटू हॉशमी नगर विक्रय समिति के नेतृत्वकर्ता है तथा नगर परिषद के खिलाफ अक्सर आंदोलन करते है। जिस कारण नगर परिषद प्रशासन उनकी पत्नी को नो ड्यूज देने में आनाकानी कर रहा था। जिसके बाद तरन्नुम ने निर्वाची पदाधिकारी का दरवाजा खटखटाया था। तब उन्हें नगर परिषद से नो ड्यूज प्रमाण पत्र मिल सका।