बक्सर जिले के चर्चित छात्रनेता सौरव तिवारी को मिली भाजपा युवा मोर्चा की कमान

बक्सर जिले के चर्चित छात्रनेता सौरव तिवारी को मिली भाजपा युवा मोर्चा की कमान

- आरएसएस और बक्सर सांसद अश्विनी चौबे के करीबी है सौरभ

केटी न्यूज/ बक्सर

बक्सर के चर्चित छात्र नेता सौरव तिवारी को भाजपा युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। उन्हें यह जिम्मेवारी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने सौंपी है। सौरव तिवारी छात्र युवाओ के बीच एक लोकप्रिय चेहरा है तथा बक्सर छात्र राजनिति में चर्चित व संघर्षशील नाम रहा है । बिना किसी राजनितीक क्षत्रछाया के अपने संघर्ष के बल पर सौरभ तिवारी ने छात्र राजनिती में एक मुकाम हासिल किया वर्ष 2002 से 2011 तक विद्यार्थी परिषद में विभिन्न दायित्वो का निर्वहन किया और बक्सर विद्यार्थी परिषद में 4 बार जिला संयोजक के पद पर रहें । वर्ष 2011 से हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री के रूप में कार्य देख रहे थे । 

सौरभ तिवारी छात्रो के बीच बहुत ही लोकप्रिय है । छात्रो की समस्याओ पर हमेशा मुखरता से आवाज बुलन्द करते रहे है । सोशल मिडिया में भी लगातार छात्रो के समस्या समाधान के लिये सक्रिय रहते है । समस्याओ के समाधान के लिये कई प्रमुख आन्दोलनो का नेतृत्व भी किया है । जिसमे एम वी काॅलेज बक्सर में पीजी की पढ़ाई समेत व छात्र महापंचायत समेत कई प्रमुख आन्दोलन है । 40 वर्षो बाद हुवे छात्रसंघ चुनाव में भी सौरभ तिवारी का संगठन छात्रशक्ति प्रभावी भूमिका में रही । सौरभ तिवारी के द्वारा छात्रहित के विषयो के आलावा भी कई समाजिक कार्य उनके संगठन छात्रशक्ति के माध्यम से किया जाता है ।जरूरत मंदो के लिये रक्तदान ’रक्तवाहिनी’ से, गरीब छात्रो के पढ़ाई की व्यवस्था के लिये ’मार्गदर्शन’ असहाय व आपदा में ‘प्रयास’ के माध्यम से सहयोग किया जाता है । बक्सर की मूल समस्याओ पर भी आवाज उठाते रहें है । फुटपाथी दुकानदारो के विषय पर भी लागातार संघर्ष किया है । छात्रशक्ति के माध्यम से गंगा सफाई अभियान का एक कार्यक्रम अनवरत ‘हर रविवार, युवा पुकार, माँ गंगा किनार’ गंगा नदी के अन्दर से कचरा निकालने को कार्य युवाओ के साथ निरंतर वर्ष 2014 से कर रहें है । जो बक्सर के एक घाट से शुरू होकर कई घाटो पर अनवरत जारी है ।

जिसमे समाज का सहयोग भी मिलते रहता है । गंगा सफाई अभियान में केन्द्रीय मंत्री उमा भारती, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, विधायक मिथिलेश तिवारी समेत कई राजनीतिक, समाजिक हस्तियां, सेलीब्रेटी व प्रसाशनिक पदाधिकारी भी इस अभियान का हिस्सा बने है । जिसके लिये केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा नेतृत्व पुरस्कार 2018 तत्कालीन केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा प्रदान किया गया । सौरभ तिवारी वर्तमान में जलशक्ति मंत्रालय के प्रकल्प गंगा विचार मंच के जिला संयोजक भी है । और एमवी काॅलेज बक्सर के पूर्ववर्ती छात्रसंघ के महासचिव भी है । भाजपा युवा मोर्चा में प्रदेश कार्यसमिति के दायित्व पर रहे । सनातन संस्कृति महायज्ञ में सफाई अभियान चला कर देश स्तर पर चर्चा में आये थे ।

सौरभ तिवारी राजनितिक गलियारो में केन्द्रीय मंत्री व बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे के अतिप्रिय करीबीयों में जाने जातें है । उन्हें युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में विंध्याचल राय, कतवारू सिंह, सन्तोष रंजन राय, मिथिलेश पांडेय, पूनम रविदास,  धन्नजय राय,अनुराग श्रीवास्तव, राहुल दुबे, धनजी सिंह, विकास राय, विकास कायस्थ, लारा चौबे, अनिल सिंह, ज्वाला सैनी, हिरामन राम, जितेश दुबे, अभिषेक राय, मिक्की पांडेय, जितेश दुबे, रवि सिंह, कृष्णमुरारी, अभिषेक श्रीवास्तव, अरविन्द पासवान, राजन तिवारी, सोनू दुबे, समेत अनेक लोगो ने बधाई दिया ।