बदले की भावना से सोनिया व राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल हुआ है चार्जशीट - टीएन चौबे
बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट दाखि़ल करना पूर्वाग्रह से ग्रसित एवं बदले की भावना है।

केटी न्यूज/बक्सर
बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट दाखि़ल करना पूर्वाग्रह से ग्रसित एवं बदले की भावना है।
उन्होंने कहा कि ईडी एवं सीबीआई भाजपा की पोशुआ तोता है। सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी कि छवि धूमिल करने के लिए इस तरह की कारवाई कि गई है। इससे कांग्रेस डरकर चुप बैठने वाली नहीं है। किसी भी परिस्थिति में देश की जनता सोनियां-राहुल गांधी के खिलाफ साजिश करने वालों को देश की जनता जवाब देने के लिए तैयार हैं। यह बदले की राजनीति है।
श्री चौबे ने कहा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करना कानून के शासन का मुखौटा पहने हुए राज्य प्रायोजित अपराध है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से बदले की राजनीति और धमकी के अलावा कुछ नहीं है। हालांकि, इस मामले में कांग्रेस चुप नहीं रहेगी।