गुजरात व कुढ़नी में भाजपा की जीत पर झूम उठे है समर्थक
- भाजपा नेताओं ने इस जीत को पीएम मोदी के नेतृत्व कौशल की बताई जीत
केटी न्यूज/बक्सर
गुजरात विधानसभा में भाजपा की रिकार्ड जीत व बिहार के कुढ़नी विधान सभा उप चुनाव में भाजपा की जीत पर भाजपा समर्थक झूम उठे है। भाजपा नेताओं ने इस जीत पर खुशी जताते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व कौशल, विकास तथा सबका साथ सबका विकास के रणनीति को श्रेय दिया है। भाजपा नेता विन्ध्याचल राय ने कहा कि गुजरात में रिकार्ड जीत इस बात को साबित करती है कि भाजपा विकास की राजनीति करती है। वही कुढ़नी विस उपचुनाव में मिली जीत पर उन्होंने कहा कि अब जाति के नाम पर राजनीति की रोटी सेकने वालों को जनता जबाव देने लगी है। वही महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शीला त्रिवेदी ने कहा कि गुजरात की जीत शानदार है तो उपचुनाव में मिली जीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता का करारा जबाव है। बधाई देने वालों में भाजपा नेता संतोष दूबे, बलराम पांडेय, पंकज कुमार शक्ति, सर्वजीत पांडेय, अनु तिवारी समेत कई अन्य शामिल है। वही दूसरी तरफ भाजयुमो के जिलाध्यक्ष डा प्रियरंजन चौबे ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि देश का हर नागरिक आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश को आगे बढ़ाना चाहता है। जिसका परिणाम हमें देश के दो राज्यों के विधानसभा चुनाव में देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि गुजरात जैसे राज्य में प्रचंड बहुमत में लगातार और बार-बार भाजपा को मिली जीत से साबित होता है कि देश का हर मतदाता भाजपा के सुशासन को पसंद कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के उपचुनाव कुढ़नी विधानसभा में मिली भारतीय जनता पार्टी की जीत यह दर्शाती है कि जनता नीतीश कुमार को नकार दी है। और आने वाले 2025 के चुनाव में महागठबंधन और नीतीश कुमार को बाहर का रास्ता साफ दिखा दिया है।