जिप अध्यक्ष की कुर्सी गई, अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 13 व विपक्ष में मिले सात मत

जिप अध्यक्ष की कुर्सी गई, अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 13 व विपक्ष में मिले सात मत

- दो महीना पहले लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव, विशेष बैठक में नहीं उपस्थित हुई निवर्तमान अध्यक्ष

केटी न्यूज/बक्सर 

बक्सर जिला परिषद अध्यक्ष विद्या भारती के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हो गया। इसके साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष को अपना पद गवाना पड़ा है। अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में कुल 13 मत जबकि विपक्ष में सात मत पड़े। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मत विभाजन के लिए बुलाई गई बैठक में निवर्तमान जिप अध्यक्ष व उनके समर्थक शामिल नहीं हुई। बता दें कि

जिप चेयरमैन के विरूद्ध बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 की धारा 70 में वर्णित उप-धारा 4 (1) के आलोक में अविश्वास प्रस्ताव दो महीना पहले ही लाया गया था। जिस पर हाई कोर्ट के निर्देशानुसार गुरुवार कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी डॉ. महेंद्र पाल की उपस्थिति में बहस के पश्चात वोटिंग कराया गया।

जिसमें अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। बता दें कि चक्की जिला परिषद सदस्य सरोज देवी के नेतृत्व में 13 सदस्यों अविश्वास प्रस्ताव लाया था। जिसके बाद विद्या भारती ने इस मामले पर पटना हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर कर अविश्वास प्रस्ताव को चुनौती दी थी। जिस कारण दो महीने तक इस पर चर्चा व मत विभाजन नहीं हो सकी। सरोज देवी ने कहा की केसठ जिला परिषद सदस्य विद्या भारती को हमलोगो ने

अध्यक्ष बनाया कि वो एक शिक्षित महिला सदस्य है, लेकिन उनके मुखिया पति द्वारा जिला परिषद के विकास एवं प्रशासनिक कार्यों में हस्तक्षेप किये जाने से सदस्य असंतुष्ट थे। उन्होंने कहा कि वे तानाशाही एवं पद का दुरुपयोग कर सदस्यों के साथ भेदभाव कर रहीं थी। सरोज देवी ने अविश्वास प्रस्ताव का एजेंडा बताते हुए कहा कि जिला परिषद की सामान्य बैठक तीन माह के अंतराल में न कराकर छः छः माह पर करना।

जिला परिषद की सामान्य बैठक की कार्यवाही पंजी से मनमाने तरीके से सदस्यों के प्रश्नों को हटा देना एवं अपने मन मुताबिक तथ्य कार्यवाही में अंकित करवाना। योजनाओं के चयन में सदस्यों के साथ भेदभाव करना। अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में नीलम देवी, बेबी देवी, आरती देवी, सहाना खातून, ममता कुमारी, गायत्री देवी, सुनैना देवी, केदार सिंह, राजीव कुमार, मो. अरमान, धर्मेंद्र कुमार ठाकुर, अशोक राम आदि सदस्य शामिल थे।