राहुल गांधी पर फर्जी मुकदमा वापस ले बिहार सरकार - डॉ. मनोज पांडेय
बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडये ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के बिहार आगमन के दौरान बिहार सरकार द्वारा जबरन एफआईआर करने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने जारी प्रेस बयान में कहा है कि राहुल गांधी गरीब गुरुबों के नेता है। लोकतंत्र में किसी भी व्यक्ति को किसी भी व्यक्ति से मिलने का स्वतंत्र अधिकार है।

केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडये ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के बिहार आगमन के दौरान बिहार सरकार द्वारा जबरन एफआईआर करने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने जारी प्रेस बयान में कहा है कि राहुल गांधी गरीब गुरुबों के नेता है। लोकतंत्र में किसी भी व्यक्ति को किसी भी व्यक्ति से मिलने का स्वतंत्र अधिकार है। डॉ. पांडेय ने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाने वाली मोदी सरकार के इशारे पर बिहार सरकार संवैधानिक व्यवस्था को तार-तार करने पर तुली हुई है। जिसकी लड़ाई राहुल गांधी लड़ रहे हैं और उनपर झूठे मुकदमे से ना तो राहुल गांधी पीछे हटने वाले हैं ना कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पीछे हटने वाला है। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता राहुल गांधी के निर्णय के साथ है एवं संविधान की रक्षा के लिए हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता कृत संकल्पित है।
वहीं, कांग्रेेस के प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. प्रमोद ओझा ने कहा कि संविधान है तो देश है जिस प्रकार से भाजपा के उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री सेना के मनोबल को गिराने के लिए अनाप-शनाप बोल रहे हैं और आश्चर्य है कि मोदी सरकार कोई कार्रवाई तो दूर संज्ञान तक नहीं ले रही है। मोदी सरकार संविधान की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं, लेकिन राहुल गांधी एवं कांग्रेस परिवार इनके मंसूबे को पूरा नहीं होने देगा।बिहार सरकार द्वारा राहुल गांधी पर केस करने की कई अन्य कांग्रेस नेताआंे ने निंदा की है, जिसमें प्रमुख रूप से संजय कुमार पांडेय, महिमा शंकर उपाध्याय, विनय सिंह, रोहित उपाध्यक्ष, कुमकुम देवी, पुष्पा वर्मा, अभय मिश्र, जयराम राम, वीरेंद्र राम, अजय यादव, शिवाकांत मिश्र, कमल पाठक, राजारमन पांडेय, राजीव वर्मा, अजय ओझा, भोला ओझा, त्रिजोगी नारायण मिश्र, रामजतन यादव, मोहम्मद सलीम, कुंभकरण गोंड आदि शामिल है।