कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छोटका ढकाईच गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग, अरोपित गिरफ्तार

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छोटका ढकाईच गांव में घरेलु विवाद में एक युवक ने जान मारने की नियत से दूसरे पर फायरिंग कर दिया, हालांकि वह किसी तरह जान बचाने में सफल रहा तथा घरवालों की मदद से उसे पकड़ एक कमरे में बंद कर स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी, लेकिन पुलिस के आने की खबर सुनते ही वह दरवाजा तोड़ भाग निकला।

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छोटका ढकाईच गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग, अरोपित गिरफ्तार

- कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छोटका ढकाईच गांव की है घटना, पिस्टल से फायरिंग करते वायरल हुआ फोटो 

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छोटका ढकाईच गांव में घरेलु विवाद में एक युवक ने जान मारने की नियत से दूसरे पर फायरिंग कर दिया, हालांकि वह किसी तरह जान बचाने में सफल रहा तथा घरवालों की मदद से उसे पकड़ एक कमरे में बंद कर स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी, लेकिन पुलिस के आने की खबर सुनते ही वह दरवाजा तोड़ भाग निकला। बाद में पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक फोटो भी वायर हो रहा है, जिसमें आरोपित देशी पिस्टल से अपने हाथ में लिए दिखाई पड़ रहा है।  हालांकि, केशव टाइम्स इस वायरल तस्वीर की पुष्टि नहीं करती है। उसे गिरफ्तार करने बाद पुलिस उससे पूछताछ कर पिस्टल बरामद करने में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक पिस्टल बरामद नहीं हो सका था। 

इस संबंध में कृष्णाब्रह्म थाने में दिए आवेदन में पीड़ित मुन्ना पांडेय पिता स्व. चुटुर पांडेय ने जिक्र किया है कि शनिवार की सुबह करीब आठ बजे उसका पड़ोसी रोहित पांडेय पिता मोहन पांडेय घरेलु विवाद में मेरी पत्नी व बेटी को मार रहा था। जब मैं बीच बचाव करने पहुंचा तो वह जान मारने की नियत से मुझपर देशी पिस्टल से फायर कर दिया, मैं किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा तथा घरवालों के सहयोग से उसे पकड़ एक कमरे में बंद कर दिया, लेकिन पुलिस की आने की बात सुन वह दरवाजा तोड़ भाग निकला है। सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म पुलिस मौके पर पहुंची तथा छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में कृष्णाब्रह्म थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक फोटो मिला है, जिसमें आरोपित के हाथ में पिस्टल दिखाई पड़ रहा है। उससे पूछताछ कर पिस्टल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।