बक्सर के मवि कुलमनपुर में डेढ़ किलोमीटर मेड़ पर चलकर अपने मत का उपयोग कर सकेंगे मतदाता

मतदान केंद्र संख्या 173 मध्य विद्यालय कुलमनपुर मतदान केंद्र पर जाने-आने के लिए खेत का मेड़ ही रास्ता है। मतदाताओं को आने-जाने में अपने मत का प्रयोग करने के लिए कम से कम एक से डेढ़ किलोमीटर मेड़ों के सहारे जाना पड़ेगा।

बक्सर के मवि कुलमनपुर में डेढ़ किलोमीटर मेड़ पर चलकर अपने मत का उपयोग कर सकेंगे मतदाता
केटी न्यूज़, नावानगर (बक्सर): लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने शनिवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों एवं पंचायत भवनों के मतदान केंद्रों व बूथों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के उच्च विद्यालय रघुनाथपुर, मध्य विद्यालय दसियांव, मध्य विद्यालय सिद्धिपुर, मध्य विद्यालय बैजनाथपुर, मध्य विद्यालय धेनुआडीह तथा पंचायत भवन रूपसागर, मध्य विद्यालय रूपसागर, प्राथमिक विद्यालय गुंजाडीह और मध्य विद्यालय परमानपुर तथा प्राथमिक विद्यालय रेवटीयां का निरीक्षण किया। 
थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 173 मध्य विद्यालय कुलमनपुर का भी निरीक्षण किया गया, जहां मतदान केंद्र पर जाने-आने के लिए खेत का मेड़ ही रास्ता है। मतदाताओं को आने-जाने में अपने मत का प्रयोग करने के लिए कम से कम एक से डेढ़ किलोमीटर मेड़ों के सहारे जाना पड़ेगा। इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। 
थानाध्यक्ष ने भौतिक सत्यापन के दौरान उपस्थित लोगों से कहा कि चुनाव में कोई यदि गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। भौतिक सत्यापन के दौरान मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं शौचालय, पीने का पानी, छाया सहित अन्य सुविधाओं को बहाल करने की बात व बरकरार रखने की बात संबंधित विद्यालय प्रधानों से कही गई, जहां कई जगह पीने का पानी और शौचालय की व्यवस्था नदारद देख विद्यालय प्रधान को दुरुस्त करने की बात समझाई गई।