मिथलेश तिवारी के आमंत्रण पर स्वाति मिश्रा पहुंच रही हैं बक्सर
कल 10 मई शुक्रवार बक्सर लोकसभा के प्रत्याशी श्री मिथलेश तिवारी जी के आमंत्रण पर स्वाति मिश्रा पहुंच रही हैं।
केटी न्यूज़/बक्सर
कल 10 मई शुक्रवार बक्सर लोकसभा के प्रत्याशी श्री मिथलेश तिवारी जी के आमंत्रण पर स्वाति मिश्रा पहुंच रही हैं। राम आएंगे, हमारी झोपड़ी के भाग्य खुल जाएंगे, गीत गाकर धूम मचाने वाली गायिका स्वाति मिश्रा भी लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने बक्सर आ रही हैं।उन्होंने अपना वीडियो जारी कर यह जानकारी सोशल मीडिया पर भी साझा की है।ITI मैदान बक्सर में वह वहां की जनता से रूबरू होंगी।स्वाति ने लोगों से ढेर सारी संख्या में आने की अपील भी की है।इसके साथ ही उन्होंने मिथलेश तिवारी के साथ-साथ विजय मिश्रा को भी आमंत्रण के लिए धन्यवाद किया।
वहीं अगर बात करें बक्सर लोकसभा सीट की इस बार मिथिलेश तिवारी यहां से मैदान में हैं।बीजेपी में संगठन स्तर पर हमेशा सक्रिय रहने वाले मिथिलेश तिवारी ने 90 के दशक में राजनीति में प्रवेश किया।मिथिलेश तिवारी बीजेपी के सक्रिय नेताओं में से एक रहे हैं। मिथिलेश तिवारी को बक्सर लोकसभा सीट से अश्विनी चौबे की जगह टिकट मिला है। बीजेपी में उन्होंने प्रदेश उपाध्यक्ष, बीजेपी युवा मोर्चा दिल्ली प्रदेश प्रभारी। प्रदेश मंत्री बीजेपी बिहार के पद पर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी क्रीड़ा मंच में प्रदेश मंत्री का प्रभार संभाला है। उन्होंने प्रदेश स्तर पर उपाध्यक्ष और महामंत्री के रूप में भी काम किया है। मिथिलेश तिवारी को 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 56 हजार 162 वोट मिले थे। मिथिलेश तिवारी गोपालगंज के बैकुंठपुर से बीजेपी के विधायक रहे हैं।
बक्सर लोकसभा सीट से अश्विनी चौबे के टिकट कटने के दौरान मिथिलेश तिवारी ने इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।उन्होंने कहा कि बक्सर से अभी अश्विनी चौबे बीजेपी से सांसद हैं। पार्टी ने उनके लिए अब कुछ अलग सोच रखा होगा, इसलिए इस बार मुझे मौका दिया जा रहा है।वो मुझसे 10 साल बड़े हैं।किसी जमाने में बक्सर से लाल मुनी चौबे लगातार बीजेपी के सांसद हुआ करते थे।उनके बाद अश्विनी चौबे को मौका दिया गया और अब मुझे।मिथिलेश तिवारी के सामने चुनौती है कि वो अश्विनी चौबे के किए गए वादों को पूरा करें। विजय मिश्रा ने कहा कि मोदी तो 2024 में 400 पार कर भारत के लोकतंत्र में इतिहास रचेंगे। वहीं बक्सर में जब से लोकसभा चुनाव हो रहा है तब से विजय अंतराल को भाजपा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी सारे रिकार्ड तोड़ इतिहास बनायेगे। विजय मिश्रा ने कहा बिहार कि दुबारा जंगल राज नहीं आने देगा।