जय प्रकाश राय पर 'राजद' के गुंडों ने किया हमला,ईट पत्थरों से गाड़ी तोड़ी

घटना को लेकर जय प्रकाश राय ने कहा कि जनसम्पर्क के दाैरान राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत के कुशही गांव के तरफ से रविवार की शाम करीब 6 बजे वाहनाें से लाैट रहे थे।

जय प्रकाश राय पर 'राजद' के गुंडों ने किया हमला,ईट पत्थरों से गाड़ी तोड़ी
Jai Prakash Rai

केटी न्यूज़/बक्सर

गाेपालगंज के भाजपा एमएलसी राजीव कुमार उर्फ गाेपु बाबू अपने समर्थकाें के साथ राजपुर क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने गए थे।उनकी टीम जनसम्पर्क के दाैरान राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत के कुशही गांव के तरफ से रविवार की शाम करीब 6 बजे वाहनाें से लाैट रही थी।कुशही गांव के समीप दर्जनाें की संख्या में पहुंचे दूसरी पार्टी के समर्थकाें ने हथियार के बल वाहनाें काे राेकने का प्रयास किया। इस दाैरान असमाजिक तत्वाें वाहनाें पर पथराव करना शुरु कर दिया।पथराव में स्कार्पियाें क्षतिग्रस्त हाे गई।

घटना को लेकर जय प्रकाश राय ने कहा कि जनसम्पर्क के दाैरान राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत के कुशही गांव के तरफ से रविवार की शाम करीब 6 बजे वाहनाें से लाैट रहे थे।तभी सुधाकर सिंह के समर्थकों के द्वारा हमारी गाड़ी पर हमला हुआ।यह सुधाकर की सोची समझी रणनीति थी कि भाजपा की प्रचार गाड़ी पर हमला किया जाए।किसी तरह प्रचार को रोका जाए।सुधाकर सिंह चुनाव हार रहे हैं।उसके भय से वह अपने गुंडों से भाजपा की गाड़ी पर हमला करवा रहे हैं।राजद का असली चेहरा, जंगलराज यही है।अगर बक्सर की जनता नही चेती तो आगे बहुत पछताना पड़ेगा।RJD के गुंडों की हिमाकत देखिये की हमारी गाड़ी पर ईटा-पत्थर से हमला कर दिया।हम किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाए हैं।

पुलिस को दी जानकारी में उन्होंने बताया है कि कुशही गांव के समीप दर्जनाें की संख्या में पहुंचे दूसरी पार्टी के समर्थकाें ने हथियार के बल वाहनाें काे राेकने का प्रयास किया। इस दाैरान असमाजिक तत्वाें वाहनाें पर पथराव करना शुरु कर दिया।पथराव में स्कार्पियाें क्षतिग्रस्त हाे गई।बक्सर एसडीपीओ धीरज कुमार का कहना है कि इस मामले जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है। गिरफ्तारी के छापेमारी की जा रही है।