आज रात 12 बजे आयेगा 'रेमल'

आईएमडी के वैज्ञानिक सोमनाथ दत्ता के अनुसार आज रात 12 बजे यह बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में सागर आइलैंउ और खेपुपाड़ा के तट से टकराएगा।

आज रात 12 बजे आयेगा 'रेमल'
Remal cyclone

केटी न्यूज़/पश्चिम बंगाल

चक्रवात ‘रेमल’  भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के बाद अब लैंडफॉल की शुरुआत हो गयी है।चक्रवाती तूफान रेमल को उसका नाम ओमान ने दिया है। रेमल का अर्थ अरबी में रेत होता है।आईएमडी के वैज्ञानिक सोमनाथ दत्ता के अनुसार आज रात 12 बजे यह बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में सागर आइलैंउ और खेपुपाड़ा के तट से टकराएगा।बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान रेमल 13 किमी/प्रति घंटा की रफ्तार से बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है।इस दौरान इसकी गति 135 किमी./प्रति घंटा होगी। आईएमडी के अनुसार इस दौरान 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं। बंगाल के उत्तर 24 परगना के निचले इलाकों में पानी भरने की संभावना हैं इस बीच मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।कोलकाता के कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चक्रवात से निपटने की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की।गृह मंत्रालय ने NDRF की 12 टीमें तैनात की हैं। इसके अलावा 5 और टीमों को स्टैंडबाय पर रखा है। सेना, नौसेना और कोस्ट गार्ड की टीमें पहल से ही तैनात कर दी गई है।इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से 5 लाख से अधिक तिरपाल लोगों में बांटे गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए लोगों के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया गया है।

तूफान के कारण कोलकाता नेताजी सुभाष बोस हवाई अड्डा दोपहर 12 बजे से सोमवार रात 9 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही 394 उड़ानें भी कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं बंगाल में 1.10 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।पूर्वी रेलवे ने रविवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक सियालदह दक्षिण और बारासात-हसनाबाद खंड में ट्रेन सेवाओं को एहतियातन निलंबित कर दिया है।जिसके परिणामस्वरूप कई लोकल ट्रेन रद्द कर दी गईं। दक्षिण पूर्व रेलवे ने भी रविवार को कांडारी एक्सप्रेस और रविवार एवं सोमवार को दीघा से आने-जाने वाली कुछ रेल रद्द कर दी हैं।