दिल्ली में बारिश ने दी लोगों को राहत,गुरुवार को भी बारिश के अनुमान
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की शाम कई जगहों पर हल्की बारिश हुई।जिसने भीषण गर्मी से लोगों को राहत देने का काम किया।
केटी न्यूज़/दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की शाम कई जगहों पर हल्की बारिश हुई।जिसने भीषण गर्मी से लोगों को राहत देने का काम किया।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से पहले ही दिल्ली एनसीआर में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा चुका है।
विभाग के अनुसार गुरुवार को बारिश होने के आसार हैं। लेकिन, उससे पहले ही बुधवार को दिन में भयंकर गर्मी के बाद देर शाम को ही कई जगह बादल बरस गए।लेकिन इस बारिश से यह नही कहा जा सकता के आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से कुछ खास राहत मिलने वाली है।IMD ने अगले 4 से 5 दिनों तक के लिए उत्तर पूर्वी भारत में तेज लू चलने की संभावना जताई है।
अगर दूसरे राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में मानसून जल्द दस्तक देने वाला है। पुणे, सतारा, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, सोलापुर, सांगली, रत्नागिरि और उस्मानाबाद में 6 जून तक मानसून आ सकता है। आईएमडी के अनुसार 10 जून तक पूरा राज्य मानसून से कवर हो जाएगा।
वहीं दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री ऊपर रहा। नजफगढ़ में पारा 46 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। दिन में लू भी चली जिसने लोगों को खूब परेशान किया। अधिकतम तापमान नजफगढ़ में 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा हवा की गुणवत्ता भी खराब कैटेगरी में चल रही है। अब माना जा रहा है कि बारिश का दौर शुरू होने के बाद भयंकर गर्मी से राहत मिलने के साथ हवा की क्वालिटी में भी सुधार आएगा।