नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की कुली ने बताई असली कहानी

कल रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ।रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हुई है। इस घटना के कई चौंकाने वाले वीडियो भी सामने आ रहे हैं।वहीं रेलवे भी कई गंभीर सवालों के घेरे में हैं।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की कुली ने बताई असली कहानी
Accident

केटी न्यूज़/दिल्ली

कल रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ।रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हुई है। इस घटना के कई चौंकाने वाले वीडियो भी सामने आ रहे हैं।वहीं रेलवे भी कई गंभीर सवालों के घेरे में हैं। बताया गया कि स्टेशन पर अधिक भीड़ होने की वजह से भगदड़ मची लेकिन वहां मौजूद एक कुली ने घटना के पीछे की असली वजह बताई है।

रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले एक कुली ने बताया कि मैं 1981 से कुली का काम कर रहा हूं लेकिन मैंने पहले कभी इस तरह की भीड़ नहीं देखी थी।हादसे के दर्दनाक मंजर को बयां करते हुए एक कुली ने बताया, 'मैंने ऐसी भीड़ जिंदगी में कभी नहीं देखी। प्रयागराज स्पेशल ट्रेन को 12 नंबर से 16 नंबर कर दिया।12 नंबर की पब्लिक 16 नंबर पर आई और 12 की पब्लिक 16 पर जाने लगी, तो भगदड़ मच गई। कुछ लोग सीढ़ियों पर गिर गए। कुछ कुलियों ने रास्ता रोककर मर चुके लोगों को निकाला।मैंने खुद लाशें निकाली हैं।15 लाशें मैंने खुद लोड की हैं।कहीं जूता पड़ा है, कही चप्पल पड़ी है। पब्लिक दब गई एकदम।

कुली ने आगे बताया कि हमारी हालत ऐसी हो गई  कि मेरे को रुआई आ गई, हमने रात को खाना भी नहीं खाया।कसम से हमने अब तक खाना नहीं खाया।कुली भाइयों ने तीन घंटे तक ऐसी मदद की है कि ऐसी पुलिस ने भी नहीं की है।घटना के बाद पुलिस, फायर टेंडर को बुलाया गया। 3-4 एम्बुलेंस वहां पहुंची और इसके बाद लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।