नरेन्द्र मोदी अहंकारी हैं:पिजुष पांडा

TMC के एक नेता ने पीएम पर ही अभद्र टिप्पणी कर दी।

नरेन्द्र मोदी अहंकारी हैं:पिजुष पांडा
Pijush Panda

केटी न्यूज़/दिल्ली

चुनावी माहौल में विपक्षी पार्टियों का एक दूसरे पर टिप्पणियों का दौर चलता रहता है,लेकिन हाल ही में TMC के एक नेता ने पीएम पर ही अभद्र टिप्पणी कर दी।तृणमूल कॉन्ग्रेस के नेता पिजुष पांडा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर एक जातिवादी टिप्पणी की है। पांडा ने कहा है कि पीएम मोदी तेली होकर अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कैसे कर सकते हैं। 

वायरल वीडियो में पिजुष पांडा कहते हैं, “नरेन्द्र मोदी अहंकारी हैं, वह तेली जाति के बेटे हैं।वह राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और पूजा कैसे कर सकते हैं..? जहाँ किसी ब्राम्हण को नहीं बुलाया गया। फिर ब्राम्हणों का क्या काम है, मैं अपना जनेऊ प्रधानमंत्री कार्यालय भेज दूँगा। मैं कोंटई बस स्टैंड पर बैठ कर जूते पॉलिश करूँगा।इतना ही नही पिजुष ने पीएम मोदी की डिग्री और चाय बेचने को लेकर भी प्रश्न उठाए। 

पिजुष पांडा ने कहा,पीएम मोदी कौन से स्टेशन पर चाय बेंचते थे..? क्या आपको नाम पता है..? किस स्टेशन पर भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री चाय बेचा करते थे.? बहुत जल्द वह पूर्व प्रधानमंत्री हो जाएँगे। अगर कोई मुझे यह बता देगा कि वह किस स्टेशन पर चाय बेचा करते थे तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूँगा। गौरतलब है कि यह बात पहले भी सुर्खियों में थी कि पीएम मोदी की गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे। यहाँ पर उनकी वह चाय की दुकान अब भी सुरक्षित है।

 

पांडा ने पीएम मोदी की शिक्षा को लेकर कहा कि वह 70 साल के हैं।कोई बता सकता है कि 50 साल पहले जारी किए गए प्रमाण पत्र कहाँ हैं..?तब पेन से लिख कर जारी किए जाते थे, लेकिन मोदी जी के प्रमाणपत्र कम्यूटर से जारी हैं। 50 साल पहले देश में कम्यूटर और टाइपराइटर भी नहीं थे। वह बहुत बड़े धोखेबाज हैं।एकदम फर्जी हैं।

पांडा के इस बयान पर बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने  पीएम मोदी पर ‘तेली’ शब्द वाली जातिवादी टिप्पणी करने और अभद्र भाषा के इस्तेमाल करने का वीडियो एक्स  पर डाला है। उन्होंने इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की माँग की है। अधिकारी ने माँग की है कि ऐसे नेताओं को पूरे चुनाव में प्रचार करने से रोका जाए।

अधिकारी ने OBC समुदाय के अपमान को लेकर देश के पिछड़ा वर्ग आयोग से भी कार्रवाई की माँग की है और कहा है कि पांडा ने जूते पॉलिश करने को छोटा काम बता कर उनका भी अपमान किया है। अधिकारी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसे नेताओ को खुली छूट दे रखी है।

 

 इससे पहले भी पीएम मोदी पर काफी बार निजी हमला किया जा चुका है।तमिलनाडु सरकार में मंत्री DMK नेता टीएम अनबर्सन ने पीएम मोदी को टुकड़ों में फाड़ने की बात कही थी। DMK के एक और मंत्री ने पीएम मोदी को गाली दी थी।