बिग ब्रेकिंग-जिगरी दोस्त ने ही रची थी 'अनवारुल अजीम अनार' की मौत की साजिश

बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की मौत मिस्ट्री से पर्दा उठ गया है।अनार के मर्डर केस में कोलकाता पुलिस अभी तक दो लोगों को अरेस्ट कर चुकी है।

बिग ब्रेकिंग-जिगरी दोस्त ने ही रची थी 'अनवारुल अजीम अनार' की मौत की साजिश
Anwarul Azim Anar

ब्रेकिंग

केटी न्यूज़/दिल्ली

बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की मौत मिस्ट्री से पर्दा उठ गया है।अनार के मर्डर केस में कोलकाता पुलिस अभी तक दो लोगों को अरेस्ट कर चुकी है।सांसद को उनके बचपन के दोस्त ने ही मौत के घाट उतारा था।आखिर क्या वजह थी जो बचपन के दोस्त को इतनी खौफनाक मौत दी कि रूह तक कांप जाए।हत्याकांड का मास्टरमाइंड अमेरिका में रहने वाला अख्तरुज्जान शाहीन है।जिसने अपने जिगरी दोस्त सांसद अनवारुल की हत्या गोल्ड स्मगलिंग के कारण की। दोनों के बीच सोने की तस्करी करने के बदले मिले पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था।

अख्तरुज्जान शाहीन अप्रैल महीने में इंडिया आया था। यहां वह कॉन्ट्रैक्ट किलर अमानुल्लाह अमान और उसकी दोस्त सिलिस्टा रहमान को साथ लेकर कोलकाता आया।यहां तीनों ने एक फ्लैट किराये पर लिया। सियाम और जिहाद हवलदार भी उन्हें कोलकाता में मिले। पांचों ने मिलकर कॉन्ट्रैक्ट किलिंग प्लान की, 5 करोड़ में डील पक्की की। इसके बाद 10 मई को शाहीन बांग्लादेश चला गया। टारगेट पूरा करने की जिम्मेदारी अमानुल्लाह को मिली। अमानुल्लाह ने बांग्लादेश से 2 सहयोगी फैजल शाजी और मुस्ताफिज बुलाए, जिन्होंने सांसद अनार को मारने में मदद की। मास्टरमाइंड अख्तरुज्जान सांसद के गुमशुदा होने की खबरें फैलीं तो वह नेपाल के रास्ते दुबई गई और वहां से फ्लाइट लेकर अमेरिका चला गया।

सांसद अनार को शाहीन के पैसे लौटाने के लिए कहा गया, लेकिन पैसे ना लौटाने पर विवाद हुआ।तभी दोनों के बीच झगड़ा हुआ।इस  झगड़े में तकिए से मुंह दबाकर अनार की हत्या कर दी गई।अख्तरुज्जान शाहीन ने दोस्त को मारकर कसाई के हाथों लाश के साथ क्रूरता कराई। कसाई ने लाश को पीट-पीटकर चमड़ी उधेड़ी और लाश के टुकड़े करके हड्डियां तोड़कर अलग-अलग की। बैग में भरकर लाश के टुकड़े ठिकाने लगा दिए।

अख्तरुज्जान गोल्ड स्मगलर है और दोस्त होने के नाते सांसद अनवारुल उसकी मदद करते थे, लेकिन बदले में पैसे मांगे गए तो दोनों दोस्तों में विवाद हो गया। सांसद उसे पर्दाफाश करने की धमकी दे रहे थे, इसलिए राज खुलने के डर से उसने सांसद दोस्त को उसे ठिकाने लगवा दिया। अख्तरुज्जान शाहीन बांग्लादेश के झेनईदह  का निवासी है, लेकिन वह अमेरिका का नागरिक है। अख्तरुज्जान का भाई झेनईदह के कोटचांदपुर नगर पालिका का मेयर है और सांसद अनार भी झेनईदह से ही MP थे।