बीजेपी और मोदी के साथ लोगों ने विश्वासघात किया-स्वामी रामभद्राचार्य
तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य भी प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
केटी न्यूज़/दिल्ली
आज मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे कार्यालय के लिए शपथ लेंगे।इसी को लेकर राष्ट्रपति भवन में पीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारियां चल रही हैं।इस शपथ समारोह में देश-विदेश से करीब 8 हजार मेहमान शामिल होंगे।इसके साथ ही तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य भी प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
रामभद्राचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनना उनके लिए सबसे खुशी की बात है। नरेंद्र मोदी उनके मित्र हैं। वह एक कुशल प्रशासन तथा सफल प्रधानमंत्री हैं।स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार मजबूती के साथ 5 साल चलेगी। 10 सांसद भाजपा में और आ चुके हैं। जल्द ही भाजपा अपने बलबूते पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लेगी।वह हरिद्वार में चल रही राम कथा के बीच में से समय निकालकर दिल्ली राष्ट्रपति भवन में उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। इसके लिए वह बहुत खुश हैं।
वहीं स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या तथा आसपास के क्षेत्र में बीजेपी के चुनाव हारने से उन्हें बुरा लगा है। बीजेपी और मोदी के साथ लोगों ने विश्वासघात किया है, लेकिन सब धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा।