शपथ ग्रहण समारोह के कारण दिल्ली के रूट होंगे डायवर्जन
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राष्ट्रपति भवन के आसपास आज दोपहर 2 बजे से लेकर रात 11 बजे तक विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी।
केटी न्यूज़/दिल्ली
आज राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।देश में आज शाम 7.15 बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा।इस कार्यक्रम में दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष, नेता और वीआईपी शामिल होंगे।दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राष्ट्रपति भवन के आसपास आज दोपहर 2 बजे से लेकर रात 11 बजे तक विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी।
शपथ समारोह को लेकर दिल्लीवासियों को कोई व्यवधान न पहुंचे, इसलिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की। उन्होंने लोगों से ट्रैफिक एडवाइजरी को पालन करने की अपील की है।राजधानी में आज ये रास्ते बंद रहेंगे और यहां रहेगा डायवर्जन
दिल्ली के संसद मार्ग यानी परिवहन भवन और टी प्वाइंट रफी अहमद किदवई के बीच रास्ते बंद रहेंगे। नार्थ एवेन्यू रोड, साउथ एवेन्यू रोड, कुशक रोड, राजाजी मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, तालकटोरा रोड, पंडित पंत मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही पर रोक रहेगी। साथ ही राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर डीटीसी बसें भी नहीं चलेंगी।पटेल चौक, गोल चक्कर पटेल चौक, रेल भवन, गोल चक्कर कृषि भवन, गोल चक्कर गुरुद्वारा रकाब गंज, गोल चक्कर सुनहरी बाग, गोल डाकखाना, गोल चक्कर गोल मेथी, गोल चक्कर आरएमएल, गोल चक्कर जीकेपीओ, गोल चक्कर जीपीओ, गोल चक्कर तीन मूर्ति मार्ग पर डायवर्जन रहेगा।