राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड के सितारों का भी 'मोदी शपथ ग्रहण' समारोह में लगा जमावड़ा

राजनेताओं की भीड़ के साथ साथ बॉलीवुड सितारों का भी जमावड़ा लगा रहा। कई बड़े स्टार्स उन्हें शपथ लेते हुए देखने के लिए पहुंचे।

राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड के सितारों का भी 'मोदी शपथ ग्रहण' समारोह में लगा जमावड़ा
Pm modi Oath Ceremony

केटी न्यूज़/दिल्ली

आज पूरे देश में एक ही चीज को लेकर चर्चा चल रही थी।पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ को लेकर।यह एक ऐतिहासिक पल रहा।आज 9 जून को नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह था।नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।इस समारोह में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोगों को निमंत्रण दिया गया था।ऐसे में राजनेताओं की भीड़ के साथ साथ बॉलीवुड सितारों का भी जमावड़ा लगा रहा।

कई बड़े स्टार्स उन्हें शपथ लेते हुए देखने के लिए पहुंचे। साउथ इंडस्ट्री की शान और बॉलीवुड के बड़े नाम यानी एक्टर रजनीकांत भी वहां मौजूद थे। उनके अलावा अनिल कपूर और अनुपम खेर  भी शामिल हो गए हैं। मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपने अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ इस खास पल का हिस्सा बनने पहुंचे।

इनके अलावा बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपने दोस्त अक्षय कुमार  के साथ दिखाई दिए।एक्ट्रेस कंगना रनौत जो मंडी से लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल कर चुकी हैं वो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने आई हैं।इसके साथ ही चिराग पासवान भी वहां मौजूद रहे।

एक्टर विक्रांत मैसी भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे और वो बेहद खुश दिखाई दिए और उन्होंने कहा है कि वो आने वाले 5 साल देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। उनके साथ फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी भी नजर आए।मथुरा से तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीतने वालीं हेमा मालिनी ने कहा है कि ये एक खुशी का पल है और जो काम अब तक अधूरे रह गए थे वो तीसरी बार में पूरे हो जाएंगे।