सलमान खान के मामलें में पुलिस को मिली बड़ी वारदात की 'टिप'
कंट्रोल रूम के जरिए मुंबई पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से वारदात किए जाने की धमकी मिली है।
केटी न्यूज़/दिल्ली
मुंबई में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग के बाद एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं।आज ही एक इस मामले की ताजा ख़बर सामने आई है।अब हाल ही में कंट्रोल रूम के जरिए मुंबई पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से वारदात किए जाने की धमकी मिली है।कॉलर ने बताया कि इस गैंग का आदमी 'जल्ल' मुबई पहुंचेगा और बड़ी वारदात को अंजाम देगा।इस कॉल को लेकर कंट्रोल रूम से लोकल पुलिस को संपर्क किया गया।
बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के मामलें में 'लॉरेंस बिश्नोई' का नाम सामने आया था।सलमान के घर गोलीबारी करने वाले शूटर अनमोल बिश्नोई के कांटेक्ट में है।इस से पहले एक कैब भी 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' पहुंच गई थी।जब जांच पड़ताल हुई तो पता चला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से यह कैब बुक हुई थी।पुलिस ने इसकी सूचना मिलने के बाद कैब चालक को हिरासत में लिया था।चालक से पूछताछ में पता चला कि उत्तर प्रदेश के आरोपी ने इसे बुक किया था।आरोपी को गिरफ्तार किया गया था और वह गाज़ियाबाद का 20 साल का छात्र निकला