निशा का उजड़ा सुहाग, छह माह का बच्चा हुआ अनाथ

निशा का उजड़ा सुहाग, छह माह का बच्चा हुआ अनाथ

बलुआ थाना क्षेत्र के चहानियां के समीप सड़क हुई दुर्घटना में मां बेटे की मौत 

केटी न्यूज/चंदौली

बलुआ थाना क्षेत्र के चहानियां के समीप रविवार को मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर ग्रामीण और परिजनों की भारी भीड़ लग गई। वहीं जहां शुभचिंतकों ने परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया, लेकिन पत्नी निशा का इस घटना में सुहाग गुजर गया तो वही 6 माह का बच्चा भी अनाथ हो गया। इसके अलावा पिता के बुढ़ापे की लाठी भी टूट गई, लेकिन वहां उपस्थित लोगों का कहना था

कि ईश्वर के आगे किसी की चलने वाली नहीं है। सदर कोतवाली क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी श्याम सुंदर यादव का पुत्र आकाश 25 वर्ष अपनी मां रजवंती देवी 50 वर्ष को बाइक से बिठाकर चहानियां गया था. इसी दौरान रविवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में मां बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जैसे ही जानकारी इसकी परिजनों को भी तो उनमें कोहराम मच गया और रोते व बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। आकाश दो भाई था

जिसकी शादी 1 साल पहले निशा के साथ हुई थी। आकाश के निधन के बाद 6 मा का दिव्यांश जहां अनाथ हो गया वहीं पत्नी निशा का सुहाग उजड़ गया वह पिता के सहारे की लाठी भी टूट गई, लेकिन होने के आगे किसी की चलने वाली नहीं है। घटना की जानकारी के बाद सपा प्रवक्ता मनोज काका ने जिलाधिकारी व एसपी से वार्ताकार हर संभव मदद करने की बात कही। इस दौरान पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों के साथ-साथ रिश्तेदारों के भी भारी भीड़ लगी रही।