डुमरांव में दिखा बसपा का पावर शो, ददन यादव पर बरसे फूल, 201 किलो लड्डू से किया तौल
डुमरांव विधानसभा चुनाव में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ददन यादव ने अपनी “जनता दर्शन यात्रा” के माध्यम से चुनावी माहौल को पूरी तरह गरमा दिया। यह यात्रा किसी राजनीतिक रैली से अधिक जनशक्ति प्रदर्शन में तब्दील हो गई, जहां समर्थकों का उत्साह चरम पर दिखाई दिया।

-- जनता दर्शन यात्रा बनी जनशक्ति प्रदर्शन, समर्थकों ने कहा “डुमरांव बोलेगा ददन यादव दोबारा”
केटी न्यूज/डुमरांव।
डुमरांव विधानसभा चुनाव में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ददन यादव ने अपनी “जनता दर्शन यात्रा” के माध्यम से चुनावी माहौल को पूरी तरह गरमा दिया। यह यात्रा किसी राजनीतिक रैली से अधिक जनशक्ति प्रदर्शन में तब्दील हो गई, जहां समर्थकों का उत्साह चरम पर दिखाई दिया।

लालगंज कड़वी के पास जैसे ही ददन यादव का काफिला पहुंचा, समर्थकों की भीड़ ने “जय ददन, तय ददन” के नारों से पूरा इलाका गूंजा दिया। मंच पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जेसीबी मशीन से उन पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया। इसके बाद परंपरागत अंदाज में उन्हें 201 किलो लड्डू से तराजू पर तौला गया, जो पूरे कार्यक्रम की सबसे आकर्षक झलक बन गई। यह अनोखा सम्मान पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस दौरान डॉ. जयप्रकाश सहित कई स्थानीय नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और हजारों समर्थकों ने ददन यादव के प्रति एकजुटता दिखाई। यात्रा शहर के कई प्रमुख मार्गों जैसे स्टेशन रोड, गांधी चौक, राजगंज, और किला मोड़ से होती हुई आगे बढ़ी। जगह-जगह जनता ने उनका स्वागत माल्यार्पण, पुष्पवर्षा और ढोल-नगाड़ों की थाप पर किया।उत्साह से भरे माहौल के बीच भावुक ददन यादव ने कहा कि यह जनता का स्नेह और विश्वास ही मेरी ताकत है। जब मैं निर्दलीय था, तब भी डुमरांव की जनता ने मुझे विधानसभा भेजा था। आज वही जनता फिर प्रेम बरसा रही है। मेरी राजनीति का एक ही उद्देश्य है, जनसेवा।

उन्होंने कहा कि डुमरांव में हर वर्ग, हर तबके का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है और वे इस बार भी मजबूती से चुनावी मैदान में डटे हैं। ददन यादव ने कहा कि बसपा का एजेंडा “सम्मान, विकास और समान अवसर” पर आधारित है, और जनता अब बदलाव के मूड में है। यात्रा के दौरान समर्थकों में जोश इस कदर था कि कई जगह जुलूस का माहौल उत्सव में बदल गया। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। बसपा कैंप में इसे जनता के रुझान का संकेत माना जा रहा है।

स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि ददन यादव की यह यात्रा डुमरांव में चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकती है, क्योंकि उन्होंने भीड़ और जोश दोनों से यह संदेश दे दिया कि मुकाबले में बसपा की मौजूदगी मजबूत है। डुमरांव की सड़कों पर निकली ददन यादव की “जनता दर्शन यात्रा” ने यह साबित कर दिया कि इस बार का चुनाव पूरी तरह जोश, जनसमर्थन और रणनीति का संगम बनने जा रहा है।

