केटी न्यूज़, ऑनलाइन डेस्क : डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 365 है। इनमें 104 मतदान केंद्र को लोकसभा चुनाव के लिए संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है। 54 मतदान केंद्र भेद्य मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित हैं। एक पदाधिकारी का कहना है कि चिह्नित मतदान केंद्रों की लगातार निगरानी की जा रही है। सेक्टर पदाधिकारी को इसके लिए खास निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि उन मतदान केंद्रों को भेद्य मतदान केंद्र के रूप में शामिल किया गया है, जहां कमजोर वर्ग के मतदाताओं को धनबल तथा बाहुबल के दम पर डरा-धमका कर पूर्व में वोटिंग कराया गया है, या फिर ऐसी संभावना भविष्य में व्यक्त की गई है।
संवेदनशील मतदान केंद्र में वे बूथ शामिल हैं, जहां पूर्व के चुनाव में लड़ाई-झगड़ा, मारपीट और हिंसा की घटनाएं हुईं। जिस मतदान केंद्र पर 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है, उस बूथ को भी चिह्नित किया गया है। प्रशासनिक स्तर पर प्रत्यक्ष तथा परोक्ष रूप से लगातार निगरानी कर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। जो मतदान केंद्र मतदाताओं के दूरस्थ क्षेत्र में हैं, उन्हें भी जांच के दायरे में रखा गया है।
सेक्टर पदाधिकारी मतदाता के घर से मतदान केंद्र दूर रहने की स्थिति तथा इसका मतदान पर पड़ने वाले असर की पड़ताल कर रहे हैं। इसके लिए विधानसभा स्तर पर निगरानी की जा रही है। चुनाव के समय चिन्हित मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। ऐसा मतदान केंद्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अर्धसैनिक बलों के हाथ में होगी। डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 365 है।