पोस्टर पर दिखें अश्विनी चौबे, पर नहीं लिया किसी ने नाम
केटी न्यूज/नावानगर
एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में मतदान करने की अपील करने के लिए सीएम नीतीश कुमार आये थे। इसे लेकर नावानगर हाई स्कूल के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित किया। लगभग तीन घंटे तक चले कार्यक्रम में मंच पर लगे पोस्टर पर बक्सर के पूर्व सांसद अश्विनी चौबे का फोटो दिखा। परंतु उपस्थित नेताओं सहित उनके कट्टर समर्थकों ने एक बार भी मंच से उनका नाम तक नहीं लिया।
सभा में अपने नेता का भाषण सुनने आये समर्थकों ने सुशील मोदी अमर रहे का नारा जरूर लगाया। एनडीए प्रत्याशी व उनके चेला मानें जाने वाले मिथिलेश तिवारी ने भी अपने गुरु को याद नहीं किया। अश्विनी चौबे के दस वर्षाें में किये गये किसी भी कार्य का उल्लेख तक नहीं किया गया। विदित हो कि भाजपा के फायर ब्रांड के नेता व इस चुनाव में स्टार प्रचार की भूमिका में अश्विनी चौबे दस वर्ष तक बक्सर से सांसद रहे। इस बार के चुनाव में ऐन वक्त पर उनका टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को दे दिया गया।
हालांकि मिथिलेश तिवारी ने अपने भाषण में कहा कि यदि वह चुनाव जीतते है तब उनका घर गोपालगंज नहीं बक्सर होगा। वहीं दूसरी ओर अश्विनी चौबे पर कई बार यह आरोप लगते रहा है कि वह बक्सर के विकास के बजाये भागलपुर के विकास को अधिक तरहीज देते थे। किसी भी योजना व परियोजना को भागलपुर ले जाने का आरोप अक्सर उनपर लगते रहता था।