बक्सर लोकसभा में 12 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, मैदान में अब 15 उम्मीदवार
- कुल 27 प्रत्याशियों ने भरा था नामजदगी का पर्चा, निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के नेतृत्व में किया गया समीक्षा
केटी न्यूज/बक्सर
आगामी 1 जून को होने वाले बक्सर संसदीय क्षेत्र के चुनाव के लिए नामांकन का दौर समाप्त होने के बाद बुधवार को नामांकित पर्चे की समीक्षा की गई। जिसमें 12 नामांकित पर्चे विभिन्न त्रुटियों के चलते अस्वीकृत कर दिए गए। अब इस संसदीय क्षेत्र से 15 उम्मीदवार मैदान में है। हालांकि, अभी 17 मई को नाम वापसी होनी है। यदि कोई प्रत्याशी अपना नाम वापस लेता है
तो यह संख्या घट भी सकती है। सूचना एंव जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सामान्य प्रेक्षक के रूप में ए.के. जाय व जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में नाम निर्देशन करने वाले कुल 27 अभ्यर्थियों से प्राप्त कुल 44 नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद बक्सर संसदीय सीट से कुल 15 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र सही पाया गया, जिन्हें स्वीकृत किया गया है।
जबकि त्रुटिपूर्ण नाम निर्देशन फार्म को अस्वीकृत कर दिया गया है। स्कूटनी में जिन प्रत्याशियों का नामांकन फार्म सही पाया गया है उनमें भाजपा के मिथिलेश कुमार तिवारी, राजद के सुधाकर सिंह, बसपा के अनिल कुमार, निर्दलीय आनन्द मिश्रा, ददन यादव, निरंजन कुमार राय सुधाकर मिश्रा, राम स्वरूप चौहान, अखिलेश कुमार पाण्डेय, निर्भय यादव, भगवान सिंह यादव, आनंद मिश्रा, बहुजन मुक्ति पार्टी के राजू सिंह, भारतीय जागरण पार्टी के सुनील कुमार दूबे व जागरूक जनता पार्टी के हेमलता शामिल है।
इन प्रत्याशियों का अस्वीकृत हुआ है नाम निर्देशन फार्म
जबकि, अस्वीकृत 12 अभ्यर्थी जिनके आवेदन में त्रुटि पायी गई है, उनमें निर्दलीय अरविन्द कुमार पाण्डेय, धीरेन्द्र कुमार सिंह, भीम कमकर, अजय कुमार सिंह, रिजवान खान, प्रमोद मिश्रा, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के अमरेन्द्र कुमार, समता पार्टी के रजनीश कुमार तिवारी, रजिन्द्र गोंड, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, ताफीर हुसैन, हिन्दुस्तान विकाश दल, अनिल कुमार सिंह, वोटर्स पार्टी इन्टरनेशनल व सूरज प्रकाश राम, संयुक्त किसान विकास पार्टी शामिल है।