भाजपा को अपना मत देकर प्रधानमंत्री को चुनेंगे, जो देश के लिए जीता और मरता है- मिथिलेश

भाजपा को अपना मत देकर प्रधानमंत्री को चुनेंगे, जो देश के लिए जीता और मरता है- मिथिलेश

- मोदी के राज में आयुष्मान कार्ड वाला भारत बन गया है

- जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर मोदी ने अपना वादा पूरा किया

केटी न्यूज/डुमरांव 

लक्ष्मी की सवारी कमल का फूल है, उसी पर सवार होकर आती हैं। कमल छाप पर वोट देंगे तो लक्ष्मी को बुलाएंगे। आज हमार देश आयुष्मान भारत बन गया है। अमीर का जहां इलाज होता है, आज गरीब का इलाज भी वहीं हो रहा है। उक्त बातें बक्सर संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी मिथिलेथ तिवारी ने डुमरांव के छठिया पोखरा पर आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि मोदी के राज में किसान भी खुशहाल है।

किसानों के खाते में हर चार महीने पर दो हजार रूपया जा रहा है, जिससे वे अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। उन्हें दूसरे से कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ रही है। विश्व में भी मोदी के नाम का डंका बज रहा है। दुनिया के अन्य देश भी मोदी के कार्य करने की तरीका को लोहा मान उस पर चलने कीओर अग्रसर होने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा ने जो तीन वादा किया था, मोदी ने उनमें से दो को पूरा कर दिया है।

पहला जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दिया गया। दूसरा वादा था अयोध्या में राम मंदिर बनाने का उसे भी पूरा दिया। अब तीसरा वादा देश में एक कानून लाने का है, इसबार वह भी पूरा हो जाएगा। हमारे प्रधानमंत्री झूठे वादे पर विश्वास नहीं करते, जो कहते हैं, वही करते भी हैं।

वहीं कांग्रेस कई वर्षों तक केन्द्र की सत्ता पर काबीज रही, लेकिन 370 धारा को नहीं हटा सकी। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा के चुनाव होने जा रहा है, इसलिए आपकों सोंच और समझ कर अपना बहुमूल्य मतदान करना है। आपका प्रधानमंत्री एक फकीर है, कहता है कि झोला लेकर आए थे और झोला लेकर चले जाएंगे।

जो एकबार एमएलए या एमपी बन जाता है, उसके घर की स्थिति में कितना बदलाव हो जाता है, सभी जानते और देखते हैं। वहीं आपका मोदी दो बार प्रधानमंत्री बना है, इसके घर की स्थिति वैसी ही है जैसी पहले थी। भाई जो पहले एक पेट्रोल पंप पर तेल भरता था, आज भी भर रहा है।

वहीं दूसरा भाई जो जनवितरण प्रणाली का दुकान चलाता था, आज भी चला रहा है।  घर पहले जैसा था, आज भी वैसा ही है। इलाज में उन्होंने आयुष्मान कार्ड लाकर अमीर और गरीब के फासले को मिटा दिया है। जहां इलाज के लिए अमीर के लोग जाते हैंए वहीं आयुष्मान कार्ड पर आप भी इलाज करा सकते हैं।