बक्सर संसदीय सीट पर राजद की भारी बहुमत से जीत, सुधाकर सिंह बने नए सांसद

बक्सर संसदीय सीट पर राजद की भारी बहुमत से जीत, सुधाकर सिंह बने नए सांसद

- राजद प्रत्याशी ने भाजपा उम्मीदवार को .... मतों से किया पराजित

- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाजार समिति में किया गया मतों की गिनती

- 13 वें राउंड से ही राजद प्रत्याशी ने बना ली थी अजेय बढ़त, देर रात जारी हुआ रिजल्ट

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर संसदीय क्षेत्र की सीट पर इंडी गठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह विजयी घोषित हुए है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी को .... मतों से पराजित किया है। सुधाकर सिंह को इस चुनाव में .... मत प्राप्त हुए, जबकि भाजपा प्रत्याशी .... मत प्राप्त कर सकें। तीसरे स्थान पर बसपा के अनिल कुमार रहे जिन्हें ... वोट मिला। वही असम कैडर के आईपीएस अधिकारी तथा निर्दलीय प्रत्याशी आनंद मिश्र अपने पहले ही चुनाव में प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे। उन्हें ... मत मिला तथा निर्दलीय सहित कुछ दलीय प्रत्याशियों में ये सबसे अधिक मत पाने वाले प्रत्याशी बने। वही इस चुनाव में पूरे ताम झाम से ताल ठोकने वाले पूर्व मंत्री ददन पहलवान अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है। निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल अग्रवाल ने राजद प्रत्याशी के जीत की घोषणा की तथा उन्हें जीत का प्रमाण पत्र भी दिया। इसके पहले सुबह आठ बजे से भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तथा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में बक्सर बाजार समिति प्रांगण स्थित गोदाम में मतगणना का काम शुरू हुआ। मतगणना के दौरान पूरा जिला प्रशासन व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। पूरे बाजार समिति को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। इसके अलावे एहतियात के तौर पर बाजार समिति रोड को सील कर वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी। बाजार समिति के साथ ही पूरे शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। लेकिन सभी राजनैतिक दलों के समर्थक शांति बनाए रखें। जिस कारण प्रशासन का काम आसान हो गया था।

मतगणना के लिए बनाए गए थे विधानसभाव वार 14-14 टेबल

लोस चुनाव के मतों की गिनती के लिए विधानसभा वार 14-14 टेबल बनाए गए थे। जहां बारी बारी से ईवीएम मशीनों को लाकर गिनती की जा रही थी। इसके अलावे पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए अलग कक्ष बनाए गए थे। वज्र गृह से मतगणना कक्ष तक