डुमरांव से जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह जीते, लगा बधाईयों का तांता

डुमरांव विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाकपा माले के डॉ. अजित कुमार सिंह को 4105 मतों से पराजित किया है।

डुमरांव से जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह जीते, लगा बधाईयों का तांता

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाकपा माले के डॉ. अजित कुमार सिंह को 4105 मतों से पराजित किया है। राहुल सिंह को इस चुनाव में कुल 790411 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी भाकपा-माले प्रत्याशी को 75306 मत मिला। 

बता दें कि डुमरांव की सीट जिले की हॉट सीट बनी हुई थी। इस सीट पर शुरू से ही कांटे की लड़ाई का अनुमान लगाया जा रहा था। मतगणना के दौरान यह देखने को भी मिला।राहुल सिंह ने जीत का श्रेय एनडीए कार्यकर्ताओं, प्रधानामंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया और और कहा है कि मैं अपने संकल्प को पूरा करूंगा तथा डुमरांव विधानसभा क्षेत्र को बिहार का मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाउंगा। 

डुमरांव सीट से राहुल की जीत के बाद एनडीए समर्थको का उत्साह चरम पर पहंुच गया है। डुमरांव में एनडीए के सभी घटक दलों ने एकजुट हो मजबूती से चुनाव लड़ा था, जिसका परिणाम है कि अंतिम रिजल्ट उनके पक्ष में गया। वही महांगठबंधन समर्थिल भाकपा-माले प्रत्याशी अंतिम समय तक अंतरविरोध को पाट नहीं पाए।