बढ़ी नामांकन की रफ्तार, बुधवार को कुल सात प्रत्याशियों ने किया नामांकन, 55 ने कटाए है एनआर
आसन्न विधानसभा चुनाव में नामांकन करने वाले प्रत्याशियों व एनआर कटाने वालों की संख्या बढ़ते जा रही है। बुधवार को जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्र में कुल सात प्रत्याशियों ने जहां नामांकन किए है, वहीं अब तक कुल 55 प्रत्याशियों ने एनआर कटवाए है।

-- बक्सर से तीन, डुमरांव से दो तथा राजपुर व ब्रह्मपुर से एक-एक प्रत्याशियों ने किया नामांकन
-- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहा है नामांकन
केटी न्यूज/बक्सर/डुमरांव
आसन्न विधानसभा चुनाव में नामांकन करने वाले प्रत्याशियों व एनआर कटाने वालों की संख्या बढ़ते जा रही है। बुधवार को जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्र में कुल सात प्रत्याशियों ने जहां नामांकन किए है, वहीं अब तक कुल 55 प्रत्याशियों ने एनआर कटवाए है।
मिली जानकारी के अनुसार बक्सर सदर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के अभिमन्यु मौर्य उर्फ अभिमन्यु सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी ओमजी कुमार तथा मनोज कुमार ने नामजदगी का पर्चा भरा है। वहीं, डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक डॉ. अजित कुमार सिंह ने भाकपा माले के टिकट पर जबकि राज परिवार के शिवांग विजय सिंह ने जन सुराज के टिकट पर नामांकन फार्म जमा किए है। जबकि ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक शंभूनाथ सिंह तथा राजपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बालेश्वर राम ने भी नामांकन किया है।
वहीं, अब तक बक्सर सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 21 प्रत्याशी एनआर कटवा चुके है, जबकि डुमरांव से 13, ब्रह्मपुर से 11 व राजपुर सुरक्षित विधानसभा सीट के लिए 10 समेत 55 प्रत्याशी एनआर कटवा चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है। बुधवार को प्रत्याशियों का नामांकन फार्म कड़े सुरक्षा व्यवस्था में भरवाया गया। बक्सर सदर सीट के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह बक्सर एसडीएम अविनाश कुमार, राजपुर सुरक्षित विस क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकरी बक्सर डीसीएलआर, डुमरांव विस के लिए डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार व ब्रह्मपुर के लिए डुमरांव डीसीएलआर निर्वाची पदाधिकारी की कमान संभाल रहे है।
नामांकन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। वहां, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के साथ सिर्फ उनके प्रस्तावक व समर्थकों को ही अंदर जाने दिया जा रहा है। इसके अलावे अन्य लोगों को पुलिस प्रशासन बैरेकेडिंग लगा रोक रही है। बुधवार को डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने वाले प्रत्याशियों ने अपने जुलूश निकाल शक्ति प्रदर्शन भी किया। इस दौरान स्टेशन रोड में दोपहर बाद तक जाम लगा रहा।
-- कागजात अधूरा रहने से जदयू प्रत्याशी नहीं कर सके नामांकन
बता दें कि डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी बनाए गए राहुल सिंह बुधवार को नामांकन करने के लिए पूरी तैयारी किए थे। इस दौरान उनके चुनावी कार्यालय के पास बड़ी संख्या में उनके समर्थक जुटे थे। वाहनों का लंबा काफिला भी उनके नामांकन के लिए आया था। उनके नामांकन को ले जदयू व भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित थे, लेकिन जरूरी कागजात पूरा नहीं होने के कारण उनका नामांकन नहीं हो सका। वे अब शुक्रवार को अपना नामांकन करेंगे।