अंतिम दिन डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में नामांकन की रही धूम
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में नामांकन के अंतिम दिन बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरे है। नामांकन के अंतिम दिन डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशी समेत कुल 19 प्रत्याशी मैदान में उतर चुके है। वहीं, ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से भी अंतिम दिन आधा दर्जन प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भर चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है।

-- डुमरांव में अंतिम दिन 13 समेत कुल 19 व ब्रह्मपुर में अंतिम दिन छह ने भरा पर्चा
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में नामांकन के अंतिम दिन बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरे है। नामांकन के अंतिम दिन डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशी समेत कुल 19 प्रत्याशी मैदान में उतर चुके है। वहीं, ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से भी अंतिम दिन आधा दर्जन प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भर चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है।
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से अंतिम दिन नामांकन करने वाले प्रमुख प्रत्याशियों में जदयू के राहुल सिंह, बसपा से ददन सिंह यादव उर्फ ददन पहलवान, करतार सिंह, प्रदीप शरण, रवि प्रकाश सिन्हा आदि शामिल रहे। जबकि ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से लोजपा (आर) के हुलास पांडेय, जनसुराल से डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी समेत कुल छह प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म जमा किए है।
-- पूर्व मंत्री के मैदान में उतरने से रोचक हुई डुमरांव की लड़ाई
बता दें कि ददन पहलवान तीन बार डुमरांव विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके है। इस बार वे हाथी की सवारी कर रहे है। उनके चुनावी मैदान में उतरने के बाद डुमरांव विधानसभा की लड़ाई रोचक हो गई है।