मचा हडकंप: एमडीएम में छिपकली मिली 36 बच्चे बीमार,जांच में पहुंचे एसडीएम

मचा हडकंप: एमडीएम में छिपकली मिली 36 बच्चे बीमार,जांच में पहुंचे एसडीएम

केटी न्यूज/छपरा 

छपरा में मिड डे मिल खाने से लगभग 36 से अधिक बच्चे बीमार हो गए है। खबर फैलते ही जले में हडकंप मच गया। सभी पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जूट गए है। विमार छात्रों से मिल रहे है डाक्टरों से मिलकर स्थिति पर जर बनाए हुए है। वहीं एक बार फिर एमडीएम में लापरवाही बच्चो के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। बीमार बच्चे छपरा के सदर अस्पताल में भर्ती, एसडीओ संसजय कुमार राय मौके पर पहुच मामले जानकारी ले रहे है। घटना छपरा के डोरिगंज थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत वार्ड 2 टिकुरिया टोला माध्यमिक विद्यालय की है। जहां  में मिड डे मिल खाने से लगभग 3 दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हुए है। सभी को सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया , परिजनों ने बताया कि खाने में छिपकली थी।

परिजनों का कहना है कि खाने में छिपकली थी। खाना खाने के बाद से ही सभी बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल बच्चों की स्थिति सामान्य है। इलाज जारी है। वहीं विद्यालय के प्रचार्य सुमन ने बताया कि खाना में छिपकली का आधारा धड़ मिला था। खाना एनजीओ के द्वारा आ रहा है। वहीं एसडीएम संजय राय ने कहा कि विमार बच्चों की हालत समान्य है। पुरे मामले की जांच की जा रही है।