"बक्सर में महर्षि विश्वामित्र गुरु सम्मान समारोह: शिक्षिका रंजू कुमारी को मिला विशेष सम्मान"
महर्षि विश्वामित्र गुरु सम्मान का आयोजन विकास फैमिली क्लब के बैनर तले बक्सर में हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अमरदीप, अध्यक्ष, बाल संरक्षण आयोग, पटना, ने शिक्षा जगत के विकास पर अपने विचार रखे
केटी न्यूज़/छपरा
महर्षि विश्वामित्र गुरु सम्मान का आयोजन विकास फैमिली क्लब के बैनर तले बक्सर में हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अमरदीप, अध्यक्ष, बाल संरक्षण आयोग, पटना, ने शिक्षा जगत के विकास पर अपने विचार रखे। समारोह में सारण के अमनौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमनौर सुल्तान की शिक्षिका रंजू कुमारी को डॉ. नरेंद्र पाठक, निदेशक, जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान, पटना द्वारा महर्षि विश्वामित्र गुरु सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। उन्हें पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र, किताब, अंगवस्त्र, मोमेंटो, मेडल और तुलसी का पौधा प्रदान किया गया।
शिक्षिका रंजू कुमारी को पहले भी टीचर्स ऑफ बिहार 2024 पुरस्कार से पटना में सम्मानित किया जा चुका है। यह सम्मान उन शिक्षकों को दिया जाता है, जो विद्यालय अवधि के बाद भी ऑनलाइन शिक्षा का कार्य निरंतर करते हैं। इस समारोह में बिहार के 38 जिलों से लगभग ढाई सौ सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह शिक्षक सम्मान एक महत्वपूर्ण पहल है, जो सोशल मीडिया और नवाचार के माध्यम से सरकारी स्कूलों के शिक्षकों द्वारा बच्चों के बीच विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देता है।