"अमिता साहनी: जन सुराज का लक्ष्य, एक नई दिशा में बिहार का निर्माण"

जन सुराज पार्टी का स्वरूप दो अक्टूबर को पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में लेने जा रहा है। इस मौके पर सोनपुर प्रखंड के रसूलपुर पंचायत में एक बैठक आयोजित की गई।

"अमिता साहनी: जन सुराज का लक्ष्य, एक नई दिशा में बिहार का निर्माण"

केटी न्यूज़/छपरा

जन सुराज पार्टी का स्वरूप दो अक्टूबर को पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में लेने जा रहा है। इस मौके पर सोनपुर प्रखंड के रसूलपुर पंचायत में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में महिला जिलाध्यक्ष अमिता साहनी ने कहा कि बिहार में रोजगार, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि जन सुराज का लक्ष्य एक नए और बेहतर बिहार का निर्माण करना है।

बैठक में सभी से आग्रह किया गया कि वे सोनपुर प्रखंड सहित पूरे जिले से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनें। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजना कुमारी, मैमुन निशा, पारस नाथ गुप्ता, मनुलाल भगत, भरत सिंह, नवल कुमार, राजन कुमार, राजकिशोर राम, संजय सिंह, शीला सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, भोला, पंकज कुमार और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम बिहार की राजनीतिक परिदृश्य में एक नया मोड़ लाने की कोशिश करेगा, और पार्टी के गठन के साथ ही जनहित के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।