"इनर व्हील क्लब छपरा ने युवक को स्वरोजगार के लिए ठेला दिया"
इनर व्हील क्लब ऑफ छपरा ने एक जरूरतमंद बेरोजगार युवक को स्वरोजगार के लिए ठेला प्रदान किया। क्लब की प्रेसिडेंट, वीणा शरण, ने इस अवसर पर कहा कि इनर व्हील क्लब का उद्देश्य व्यक्तियों और परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना
केटी न्यूज़/छपरा
इनर व्हील क्लब ऑफ छपरा ने एक जरूरतमंद बेरोजगार युवक को स्वरोजगार के लिए ठेला प्रदान किया। क्लब की प्रेसिडेंट, वीणा शरण, ने इस अवसर पर कहा कि इनर व्हील क्लब का उद्देश्य व्यक्तियों और परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना और गरीबी के चक्र को तोड़ने में मदद करना है।
इस कार्यक्रम के साथ ही, क्लब ने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और अपनी ब्रांडिंग के लिए डाक बंगला रोड पर एक ब्रांडिंग बोर्ड भी लगाया। इन दोनों परियोजनाओं का उद्घाटन क्लब की वरिष्ठ सदस्य शैल जैन ने किया। इस मौके पर क्लब की अर्चना रस्तोगी, किरण सहाय, अनुराधा सिन्हा, सरिता राय, मंजू सिंह, शशि प्रभा सिन्हा, कांति शर्मा, राखी सिंह सहित कई अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।