रावण दहन कार्यक्रम में पप्पू यादव बाल बाल बचे,अब सामने आया वीडियो
बिहार के पूर्णिया के रावण दहन कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बाल-बाल बच गए।रावण दहन के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।
केटी न्यूज़/पूर्णिया
बिहार के पूर्णिया के रावण दहन कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बाल-बाल बच गए।रावण दहन के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। रावण दहन के लिए पप्पू यादव ने जैसे ही पटाखे में आग लगाई गई, तो बैकफायर कर गया और पप्पू यादव की शरीर पर लपटें आने लगीं।
घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें पप्पू यादव के हाथ में पटाखा जलता हुआ देखा जा सकता है। उनके साथ पुलिस अधिकारी भी पटाखे को हाथ में लिए हुए हैं। अचानक पटाखा बैकफायर किया और चिंगारी पप्पू यादव के चेहरे, आंख और और शरीर पर आई। इस दौरान लोग पप्पू यादव को पीछे खींचकर बचाने की कोशिश करते हैं। पप्पू यादव अपने आंखों को हाथों से ढंकते नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने पटाखे को छोड़ा नहीं है।
इस हादसे के बाद समिति की ओर से की गई तैयारियों पर सवाल उठने शुरू हो गए। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पटाखे की चिंगारी उनकी दाईं आंख में लगी है। आंख और चेहरे पर जलन है। डॉक्टरों ने इलाज के बाद दवाइयां दी और वो ठीक हैं।