अपराधियों पर कहर बनकर टूटी बक्सर पुलिस 10 आर्म्स सहित 284 गिरफ्तार अपराधी गिरफ्तार, एसपी बोले- बैंक व छात्राओं की सुरक्षा में नो इश्क्यूज
- एसपी ने थानाध्यक्षों को दो टूक में कहा शराब तस्कर व साइबर क्रिमनलों पर रखे पैनी नजर
- हत्याकांड में 4 व लूटकांड में 7 अपराधकर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- रोटेशन प्रणाली के तहत गश्ती करने का एसपी ने दिए निर्देश
केटी न्यूज। बक्सर
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी मनीष कुमार के द्वारा गुरूवार की शाम साथ क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें एसपी मनीष जिला में बढ़ते लूट व गोलीबारी की घटना से बेहद सख्त नजर आए। उन्होंने थानाध्यक्षों को अपनी कार्यशाली में सुधार लाने की हिदायत देते हुए जमकर फटकार लगाई। एसपी मनीष ने लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बैक, पेट्रोल पंप व छात्राओं की सुरक्षा में नो इश्क्यूज। एसपी ने जिले के सभी थाना अध्यक्षों को तीन दिनों के अंदर बदमाशों को चिन्हित कर उनकी लिस्ट बनाने व उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं एसपी ने शराब तस्करों के खिलाफ कोई लापरवाही वर्दाश्त नही की जाएगी। इसलिए सभी थानाध्यक्ष इस पर स्वंय नजर बनाए रखे। इसके अलावे रोटेशन प्रणाली के तहत लगातार इलाके में गश्ती का आदेश दिए। समीक्षा बैठक में सदर डीएसपी गोरख राम, डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी ,पुलिस लाइन के सार्जेंट मैनेजर सहित नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार, डुमरांव थानाध्यक्ष विन्देश्वरी राम, सिमरी थाना प्रभारी स्मृति कुमारी, औधोगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार, कृष्णाब्रम्ह थानाध्यक्ष संतोष कुमार, कोरानसराय थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार समेत जिले के सभी थानेदार मौके पर मौजूद रहें।
साईबर क्रिमनलों पर रखे पैनी नजर
एसपी मनीष कुमार ने आर्थिक अपराधों और साइबर क्राइम की घटनाओं पर भी रोक लगाने की सख्त हिदायत दी। एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को अपराध और अपराधी कर अंकुश लगाने व लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। वहीं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था के साथ शराब कारोबारी, दूसरे जिला से आने वाली शराब की खेप को रोकने और शराबियों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष को यह पता लगने का भी आदेश दिया कि उनके क्षेत्र में शराब के कारोबार में कौन-कौन लिप्त हैं।
लम्बित पड़े मामलों को जल्द से जल्द निपटाए
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने थानाध्यक्ष को लंबित केस का जल्द से जल्द निष्पादन करने का आदेश देते हुए इस मामले में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि आपराधिक घटनाएं बढ़ती हैं तो सम्बन्धित थानाप्रभारी नपेंगे।
पुलिस ने 88 हजार नकदी के अलावे 105 ग्राम हेरोइन बरामद
एसपी मनीष कुमार ने क्राइम मिटिंग के बताया कि केशव टाईम्स से विशेष बातचीत में बताए कि अप्रैल में जिले में कांड व वारंट में 284 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें जेल भेजा गया है। षराब के साथ 87 व पीले के आरोप में 113 व कुल 200 लोगों को शराब कांड में जेल भेजा गया। जबकि विदेशी शराब 772.48 हजार लीटर से बरामदी की गई। वहीं देशी 1041.19 लीटर बरामद हुई है। कुल 1813.77 लीटर बरामद हुआ। जबकि हजारों लीटर विशेष अभियान चलाकर अर्द्धनिर्मित महुआ शराब को विनष्ट किया गया है। वहीं 24 वाहनों को जब्त किया है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि इसके अलावे मादक पदार्थ में 8,8900 रूपए नकद, मोबाईल 01, हिरोइन 105ग्राम एवं 20 पुडिया, 5.778 किलो गांज, एक बाइक, छोटा तराजू, डिजिटल तराजू सहित 11 तस्करों कोे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
10 आर्म्स हुए है बरामद
एसपी मनीष कुमार ने केशव टाईम्स को बताया कि अपराध की घटना बढ़ी है। इससे इंकार नही किया जा सकता है परन्तु पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने में भी कामयाब रही है। जिसका परिणाम है कि 10 हथियार बरामद हुई है। जिसमें राइफल 01, देशी कट्टा 05 व पिस्टल 04, 38 कारतुस, 12 मैगजीन बरामद हुआ है।
अपराधिक घटनाओं के बाद मुख्य गिरफ्तारी
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि अप्रैल में तीन हत्या के मामले दर्ज हुए। जिसमें 04 लोगों की हुई है। जबकि बाइक लूट कांड में 07, लोगों की गिरफ्तारी हुई है। वहीं जिले में कुल बाइक चोरी की 23 एफआईआर दर्ज हुए है। जिसमें 4 बाइक बरामद हुई है। वहीं 5 चोरों को जेल भेजा गया है।