अमसारी मुखिया पिंटू सिंह ने महादलित परिवार के 200 लोगों को बांटा कंबल, बोले मानव सेवा सेवा से बड़ा कोई धर्म नही

अमसारी मुखिया पिंटू सिंह ने महादलित परिवार के 200 लोगों को बांटा कंबल, बोले मानव सेवा सेवा से बड़ा कोई धर्म नही

केटी न्यूज/चौगाईं

गुरूवार को अमसारी पंचायत के मुखिया राजीव कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने पीड़ित मानवता की सेवा के तहत एक समारोह आयोजित कर पंचायत के 200 महादलित परिवारों के बीच कंबल वितरित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंद व गणमान्य उपस्थित थे। इस दौरान अपने संबोधन में मुखिया ने महादलित परिवारों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए कई योजनाओं को गिनाया और साथ ही उनसे शराब के सेवन तथा निर्माण से परहेज करने का संकल्प दिलवाया। बता दें कि दो वर्ष पहले इस गांव में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हुई थी।

इसी को ध्यान में रख दो दिन पहले डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी इस गांव में गए थे तथा महादलित परिवारों को शराब कारोबार तथा सेवन नहीं करने के प्रति जागरूक कर रहे थे। तब डीएसपी के सामने बस्ती वालों ने अपनी समस्याएं भी गिनवाई तथा गर्म कपड़ो व कंबल के अभाव में ठंड के इस मौमस में हो रही परेशानियों को बताया।

जिसके बाद डीएसपी ने तत्काल मुखिया को इन परिवारों को कंबल देने को कहा। डीएसपी के पहल पर ही मुखिया ने समारोह आयोजित कर बस्ती के कुल 200 लोगों को कंबल वितरित किया। इस दौरान ललन सिंह, सत्येन्द्र सिंह, टुना सिंह, रमेश सिंह उर्फ लंगड़ बाबा, संजय सिंह, छोटेलाल सिंह, दीनानाथ सिंह, राकेश सिंह, गुड्डु सिंह समेत कई अन्य गणमान्य मौजूद थे।