डुमरांव में ढोल बजाते हुए शहर में अतिक्रमण हटाने निकली नप प्रशासन, खानापूर्ति कर लौटी

डुमरांव में ढोल बजाते हुए शहर में अतिक्रमण हटाने निकली नप प्रशासन, खानापूर्ति कर लौटी

- अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान पूरे दिन लगा रहा जाम, ठप रही बिजली आपूर्ति

- कार्यपालक अभियंता ने कहा- तीन दिनों तक चलाया जाएगा विशेष अभियान

- पहले दिन कई जगहों पर अतिक्रमण नहीं हटा सका नप प्रशासन

केटी न्यूज/डुमरांव

शहर को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए ढोल बजाकर निकली नगर परिषद की टीम पूरे दिन सिर्फ खानापूर्ति करती नजर आई। इस दौरान स्टेशन रोड, गोला रोड तथा चौक रोड में सड़क किनारे की फुटपाथ पर दुकान सजाने वालों तथा कुछ स्थायी दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे बनाए गए सीढ़ी या नालियों रखे गए पत्थर को हटा अतिक्रमण हटाने की खानापूर्ति की। जबकि कई जगहों पर यह टीम पहुंच भी नहीं सकी। वहीं, नप प्रशासन की कार्रवाई के कुछ घंटे बाद ही फिर से फुटपाथी दुकानदार काबिज हो गए थे। जिस कारण इसका स्थानीय लाभ नहीं मिला पाया। बता दें कि सोमवार को ही प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी। लेकिन, इसका असर अतिक्रमणकारियों पर नहीं पड़ा था। जिसके बाद मंगलवार को पूरे दिन नगर परिषद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कवायद जरूर की, लेकिन शाम ढलने के साथ ही पूरे दिन की कवायद पर पानी फिरता नजर आने लगा था। गौरतलब है कि इसके पहले भी कई बार नगर परिषद प्रशासन अस्थायी रूप से अतिक्रमण हटवा चुका है। लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई के तुरंत बाद फिर से अतिक्रमणकारी काबिज हो जाते रहे है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होता प्रतीत हो रहा है। 

हालांकि नगर परिषद प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को चिह्नित करने तथा दोबारा आतिक्रमण करने पर जुर्माना लगाने की बात कही जा रही है। लेकिन यह भी रटी रटाई बात हो गई है। इस दौरान दंडाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम, प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह, उप सहायक बजेंद्र राय सहित बड़ी तादाद में महिला व पुरुष पुलिस के जवान मौजूद थे। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान लगतार तीन दिनों तक चलेगा। इस अभियान में किसी को बख्शा नही जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए नगर पर्षद द्वारा कई बार लाउडस्पीकर के जरिये मुनादी करायी गयी थी। उन्होंने कहा कि जिन भवनों में बैंक या मॉल संचालित हो रहे है उन्हें अपने कैंपस में वाहन स्टैंड रखना होगा। ऐसे भवनों की सूची बनवाई जा रही है। उन्हें नोटिश भी भेजा जाएगा। 

पूरेे दिन चौपट रही ट्रैफिक व्यवस्था व बिजली आपूर्ति :

डुमरांव में अतिक्रमण के खिलाफ पूरे दिन चले अभियान के दौरान बिजली आपूर्ति तथा ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी। जिस कारण दिन भर लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। जानकारों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान एहतियात के तौर पर दिनभर बिजली आपूर्ति ठप रखी गई थी। जबकि स्टेशन रोड में वाहनों का लंबा जाम लग गया था।