देर रात नया भोजपुर ओपी पहुंच एसपी ने किया औचक निरीक्षण
एसपी ने रात्रि गश्त बढ़ाने तथा अपराध नियंत्रण का दिये निर्देश
केटी न्यूज/डुमरांव
सोमवार की देर रात बक्सर एसपी मनीष कुमार अचानक नया भोजपुर ओपी पहुंच गए। उनके साथ डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी भी थे। अचानक एसपी के पहुंचने से पुलिसकर्मियों की बेचैनी बढ़ गई। इस दौरान एसपी ने घंटो थाना के विभिन्न फाईलों का निरीक्षण किया तथा पुलिसकर्मियों की ड्यूटि रोस्टर की पड़ताल की। उन्होंने ओपी प्रभारी को
रात्रि गश्त बढ़ाने, अपराध नियंत्रण करने, शराब तस्करी पर लगाम लगाने तथा फरार अपराधियों व वारंटियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। एसपी ने ओपी प्रभारी को शराब तस्करों पर अपराधियों पर नकेल कसने के कई सूत्र भी बताए और कहा कि पुलिस पब्लिक फै्रंडली को बढ़ावा देकर ही इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
एसपी के इस निरीक्षण के बाद खासकर पुलिस के रात्रि गश्त को और सख्त होने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि सोमवार को हल अहले सुबह एसडीपीओ ने करीब 3 बजे कोरानसराय चौक पर
शराब से लदी एक स्वीफ्ट डिजायर कार को जब्त किया था। जिसके बाद महकमें में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि शराब तस्कर अब देर रात से अल सुबह तक ही अधिकतर तस्करी को अंजाम दे रहे है। यही कारण है कि अब एसपी रात में पुलिस कर्मियों के मुश्तैदी की तस्दीक खुद कर रहे है।